27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ही लगा रहे पलीता, सामने आ रहा बड़ा घोटाला

- स्वच्छ भारत योजना में सामने आया बड़ा घोटाला- सुलतानपुर जिले की बल्दीराय तहसील के धनपतगंज ब्लॉक का मामला- मुख्य विकास अधिकारी नागराज हुलगी ने दिये जांच के आदेश, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 01, 2019

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

पत्रिका एक्सक्लूसिव
राम सुमिरन मिश्र
सुलतानपुर. ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और ब्लॉक के अधिकारी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को पलीता लगा रहे हैं। जिले की बल्दीराय तहसील क्षेत्र के धनपतगंज ब्लॉक के दर्जनों ग्राम सभाओं में योजना के नाम पर करोड़ों के वारे-न्यारे किये जा रहे हैं। जिम्मेदार जहां एक ओर मानक विहीन शौचालयों का निर्माण कर रहे हैं, वहीं नियमों को ताक पर रखकर योजना की धनराशि लाभार्थी के खाते में नहीं भेजी जा रही है। इतना ही नहीं अफसरों द्वारा आधे-अधूरे बने शौचालयों का सत्यापन कर गांवों को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है, जबकि गांवों में दर्जनों को लोग अभी भी इज्जतघर से वंचित हैं।

केंद्र की स्वच्छ भारत योजना के तहत लाभार्थी के खाते में शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए आते हैं। नियमानुसार यह सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर होनी चाहिए, लेकिन धनपतगंज ब्लॉक में ऐसा नहीं हो रहा है। यहां प्रधान लाभार्थियों के नाम चेक बनवाते हैं और फिर उनके हस्ताक्षर से खुद पैसे निकाल ले रहे हैं।जो लाभार्थी ऐसा नहीं करते, उनके शौचालय रिजेक्ट कर दिये जाते हैं।

बिकवाजितपुर के लाभार्थी जगरूप ने बताया कि मेरा शौचालय पास होने के बाद प्रधान और पंचायत सचिव (सेक्रेटरी) मेरे पास आये और कहा कि सरकार शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपए दे रही है, लेकिन इतने रुपये से शौचालय बन नहीं सकता। मेरे पास शौचालय बनाने वाला ठेकेदार है, जो अपना पैसा लगाकर तुम्हारा शौचालय बनवा देगा। बन जायेगा तो चेक हमें दे देना।

इन गांवों में जमकर हुई लूट-खसोट
पीपरगांव, पीरोसरैया, भरसडा, जूड़ापट्टी, पडरे, अमऊजासरपुर, धर्मदासपुर, महमन्दीपुर, बरासिन, ब्राहिमपुर, चंदौर, सराय गोकुल, ऐंजर ,विनगी, खारा और रसहरा सहित लगभग चार दर्जन से ज्यादा गांवों में ब्लाक कर्मियों की संलिप्तता से 'लूट' का खेल खेला गया है। हालांकि, समरथपुर, तुलसीपुर सहित दर्जनों ग्राम सभाओं के प्रधानों ने लाभार्थियों को धनराशि का भुगतान किया है।

सपा का निशाना
- लूट-खसोट के इन मामलों में जिले के उच्चाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। जिलाधिकारी गैर विभागीय ईमानदार उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवाएं तो धनपतगंज में बड़े पैमाने पर अनियमितता व घोटाले का खुलासा होगा।
राधेश्याम यादव, पूर्व जिला सचिव, समाजवादी पार्टी

जिम्मेदार बोले

-शौचालयों में हुए घोटाले के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। सभी जिम्मेदारों को कहा है कि वे निर्मित और अर्धनिर्मित शौचालयों की वीडियोग्राफी करके भेजें। जांच चल रही है। दोषी पाये जाने पर घोटालेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी।
नागराज हुलगी, सीडीओ, सुलतानपुर

देखें वीडियो...