23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई और बरोजगारी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को घेरा, बोले- हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही प्रदेश सरकार

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने छोटे बच्चे की खाने पीने से लेकर किताब कापी पर जीएसटी लगा दिया है। जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है। सरकार कोई जवाबदेही नहीं समझती है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 20, 2023

swami_prasad_maurya.jpg

सपा समर्थकों के पास स्वामी प्रसाद मौर्य

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को मैनपुरी पहुंचे। स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने फिरोजाबाद जा रहे थे। रास्ते में नौरमई के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रूके और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों से हटकर काम कर रही है। जबकि, लोग महंगाई और बेरोजगारी से सबसे ज्यादा परेशान है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों को महत्व देना चाहिए। जनता सर्वोपरि है। हमें जनता के मुद्दों को महत्व देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कन्नौज, आजमगढ़ या फिरोजाबाद से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने दिया सियासी संकेत
भाजपा सरकार उद्योगपतियों को पहुंचा रही है फायदा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं समझती बल्कि उद्योगपतियों के प्रति खुद को जवाब देह समझती है। सरकार केवल अपने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी देश का पैसा लूट कर इंग्लैंड भेजती थी, उसी प्रकार से भाजपा अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाकर विदेश भेजने का काम कर रही है।

भीड़ से हार- जीत से तय करना संभव नहीं
मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने छोटे बच्चे की खाने पीने से लेकर किताब कापी पर जीएसटी लगा दिया है। जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिटलरशाही तरीके से लोकतंत्र को कुचलकर शासन करना संभव नहीं है। सरकार जब रहती है तो सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर जनता को जुटाया जा सकता है। रैली में भीड़ से हार जीत का मानक तय नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर प्रचार के दौरान फेंकी गई स्याही, 5 सितंबर को होगी वोटिं