18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट देख भड़के लोग, यूजर बोले-मुस्लिम धर्म अपना लो

SP Leader Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद के ट्वीट को देखकर लोगों का पारा चढ़ गया। लोगों ने उनके ट्वीट पर जमकर भड़ास निकाली। उन्हें धर्म बदलने तक की सलाह दे डाली।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Mar 24, 2023

swami prasad tweet.png

स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने शुक्रवार को यानी 24 मार्च को ट्वीट करके रमजान की मुबारकबाद दी। इसके बाद यूजरों ने कई तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके रमजान की बधाई दी
स्वमी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इस्लाम की पवित्र किताब, कुरान की पहली आयत नजूल के अवसर पर नेकी, इबादत, जब्ते नफ़्स का पवित्र माह-ए-रमजान की मुबारकबाद। खुद के जरूरतों को कम करके सभी धर्मों के ज़रुरतमंदो की मदद व नेकी करने का यह पाक माह आप सभी के जीवन में अपार खुशहाली, अमन-चैन व तरक्की लेकर आये।”

इस पर @shubhamvermaji5 यूजर ने लिखा, “तुम्हे मुस्लिम धर्म अपना लेना चाह‌िए, क्योंकि ‌हिंदू धर्म तुम्हें खराब लग रहा है।” @santanbro यूजर ने लिखा, सहरी हुए टाइम हो गया, “आपका नशा अब 11 बजे हिरन हुआ है।”

@NDwivedi0810 यूजर ने लिखा, “तुम क्यों अखिलेश की नैय्या डुबाने पर लगे हो? रामचरित मानस पवित्र ग्रंथ था और अब फला किताब पवित्र दिखने लगी।” @Sandeeprpatahak यूजर नपे लिखा, “दो दिन पहले नवरात्रि की बधाई देने में शर्म आ रही थी क्या?”