
स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने शुक्रवार को यानी 24 मार्च को ट्वीट करके रमजान की मुबारकबाद दी। इसके बाद यूजरों ने कई तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके रमजान की बधाई दी
स्वमी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इस्लाम की पवित्र किताब, कुरान की पहली आयत नजूल के अवसर पर नेकी, इबादत, जब्ते नफ़्स का पवित्र माह-ए-रमजान की मुबारकबाद। खुद के जरूरतों को कम करके सभी धर्मों के ज़रुरतमंदो की मदद व नेकी करने का यह पाक माह आप सभी के जीवन में अपार खुशहाली, अमन-चैन व तरक्की लेकर आये।”
इस पर @shubhamvermaji5 यूजर ने लिखा, “तुम्हे मुस्लिम धर्म अपना लेना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म तुम्हें खराब लग रहा है।” @santanbro यूजर ने लिखा, सहरी हुए टाइम हो गया, “आपका नशा अब 11 बजे हिरन हुआ है।”
@NDwivedi0810 यूजर ने लिखा, “तुम क्यों अखिलेश की नैय्या डुबाने पर लगे हो? रामचरित मानस पवित्र ग्रंथ था और अब फला किताब पवित्र दिखने लगी।” @Sandeeprpatahak यूजर नपे लिखा, “दो दिन पहले नवरात्रि की बधाई देने में शर्म आ रही थी क्या?”
Published on:
24 Mar 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
