1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्पा यादव इण्टर स्कूल ताइक्वांडो कप में अल्डरेडो स्कूल को पहला स्थान

15 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 02, 2020

पुष्पा यादव इण्टर स्कूल ताइक्वांडो कप में अल्डरेडो स्कूल को पहला स्थान

पुष्पा यादव इण्टर स्कूल ताइक्वांडो कप में अल्डरेडो स्कूल को पहला स्थान

लखनऊ। अल्डरेडो स्कूल ने पुष्पा यादव इण्टर स्कूल ताइक्वांडो कप में 40 स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। आशियाना स्थित मल्टी एक्टीविटी सेन्टर में आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी 25 स्वर्ण के साथ दूसरे व द मिलेनियम सीतापुर रोड 15 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

सुबह टहलने के समय और भी लोगो की हो चुकी हैं हत्या ,राजधानी के थे यह मशहूर हत्याकांड

प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मेधज टेक्नो के सीएमडी डा.समीर त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरण किए। इससे पूर्व उद्घाटन ओपी सिंह (पूर्व खेल मंत्री यूपी सरकार) ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्कूलों से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका आलोक सिंह, दिनेश भारती, राशि प्रजापति, विवेक कुमार और आकाश रावत आदि ने निभाई। यह जानकारी अकादमी के निदेशक अतुल यादव ने दी।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ के मौके पर बोली मंत्री स्वाति सिंह