21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांत्रिक भगत ने तन्त्र मन्त्र के लिये बालक को मौत के घाट उतारा

मिर्गी के इलाज के लिये 3 दिन से घर में रुका था तांत्रिक भगत, पुलिस कर रही तांत्रिक की तलाश।  

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Aug 10, 2017

औरैया। मिर्गी की बीमारी का इलाज करने के लिए एक घर में रुके तांत्रिक भगत ने तन्त्र मन्त्र के लिए रात्रि में 6 वर्षिय बालक को मौत के घाट उतार दिया। तांत्रिक भगत और बालक को घर में न पाकर परिजन और ग्रामीण दोनों को ढूंढने लगे। इसी दौरान देखा कि गांव के सामने डाउन रेलवे लाइन पर बालक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं तांत्रिक फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।

थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम पुर्वा आशा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल बाथम ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि एक तांत्रिक भगत प्रेमचंद नाम का है जिसने तिर्वा का रहने वाला बताया था। तीन दिन पूर्व उसके घर आया था, जो मेरी पुत्री ज्योति को दौड़ा (मिर्गी) की बीमारी का इलाज दवा एवं तन्त्र मन्त्र के द्वारा करने के लिए घर पर रुका था। बुधवार को रात्रि में खाना खाने के बाद सभी परिवारीजन सो रहे थे । मेरा 6 वर्षिय पुत्र विमल कुमार तांत्रिक भगत प्रेमचंद के साथ सो रहा था। रात्रि लगभग 1 बजे से 2:30 बजे के बीच तांत्रिक भगत प्रेमचंद मेरे पुत्र विमल कुमार को लेकर कहीं चला गया। लगभग 2:45 बजे हम लोगों की नींद खुली तो तांत्रिक भगत प्रेमचन्द्र और मेरा पुत्र विमल गायब थे।

हम सभी परिवारीजन तथा ग्रामीण उनकी खोजबीन करने लगे। घटना की सूचना डायल १00 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। लगभग 6 बजे सुबह विमल का शव गांव के सामने रेलवे लाइन डाउन पर पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक का दाहिना हाथ कटा था व दाहिनी कनपटी पर गहरी चोट थी एवं गले मे भी चोट के निशान थे।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल भाष्कर वर्मा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पाता चौकी इंचार्ज राजकुमार अपने अपने हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। बताते चलें कि मृतक विमल दो भाई थे बड़ा भाई अभिषेक है जिसकी उम्र लगभग 12 साल है व दो बहने हैं। सबसे बड़ी बहन ज्योति (22) है, जिसकी शादी हो चुकी है। छोटी बहन अंजू (18) है । बड़ी बहन ज्योति को मिर्गी दौड़ा की बीमारी है। ज्योति एक साल से अपने मायके में ही रह रही है। ज्योति को दौड़ा आता है, जिसका इलाज करने के लिये भगत प्रेम चन्द आया था औऱ विगत तीन दिन से घर पर ही रुका था। परिजनों का आरोप है कि तन्त्र मन्त्र को लेकर तांत्रिक भगत ने मेरे बेटे की हत्या की है। घटना के बाद से तांत्रिक भगत फ रार है, जिसकी थाना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।