scriptटैक्स लायर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में जानिए किसे मिला कौन सा पद | Tax lawyers association election | Patrika News

टैक्स लायर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में जानिए किसे मिला कौन सा पद

locationलखनऊPublished: Sep 15, 2018 10:50:20 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

टैक्स लायर्स एसोसिएशन के सत्र 2018 -19 की कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ.

Tax Lawyers Association

Tax Lawyers Association

लखनऊ. टैक्स लायर्स एसोसिएशन के सत्र 2018 -19 की कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। समारोह के मुख्य अथिति जानकी शरण पाण्डेय, सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष बार काउन्सिल ऑफ़ यूपी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई-
ये भी पढ़ेें- अखिलेश यादव ने यह ऑफर ठुकरा कर भाजपा को दिया तगड़ा झटका, चुनाव से पहले मायावती को भी लेना होगा बड़ा फैसला

– अध्यक्ष -जयराम श्रीवास्तव

– वरिष्ठ उपाध्यक्ष- कल्पना रानीगुप्ता
– उपाध्यक्ष – आशीष कुमार गोयल

– महासचिव – सन्तोष कुमार श्रीवास्तव

– संयुक्त सचिव- महेश राम सक्सेना

– वित्त सचिव- सैय्यद हसन असलम

– पुस्तकालय सचिव- आशीष कुमार त्रिपाठी
– वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य- उमेश चन्द्र शुक्ला

– वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – सोमेन्द्र किशोर

– सदस्य कार्यकारिणी- प्रवीन कुमार तिवारी

– सदस्य कार्यकारिणी- मुदित निगम

ये भी पढ़ें- शिवपाल, मुलायम, मायावती के साथ अखिलेश के रिश्ते पर डिप्टी सीएम ने यह बोलकर मचाया हड़कंप, सभी दल रह गए हैरान
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य उमेश चन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयराम श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ता हितों के लिए प्रतिबद्धता जतायी गयी तथा उनके हितों का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया गया। साथ ही GST ACT में विभिन्न विसंगतियों के निराकरण का प्रयास नवगठित कार्यकारणी के सहयोग से कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त मुख्य अथिति बार काउंसिल ऑफ़ उ०प्र० के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय एवं निर्वतमान अध्यक्ष अनुपम कुमार द्वारा ५० वर्ष से अधिक की वकालत में रत एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मूलचन्द गुप्ता तथा एल्डर कमेटी के अन्य सदस्यगण, रमाशंकर चित्रवंशी, खुशीराम अग्रवाल, हरभजन सिंह, अशोक निगम तथा फाउंडर पैटर्न ब्रज किशोर को प्रशस्ति-पत्र देकर समान्नित किया। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आशीष गोयल, अश्वनी अग्रवाल तथा आशीष कुमार त्रिपाठी एवं कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अधिवक्ता बन्धुओं/सम्मानित सदस्यों के प्रति सन्तोष कुमार श्रीवास्तव महासचिव महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो