बहराइच.एक छात्रा को टीचर ने ऐसे पीटा कि वो बेहोश हो गई। छात्रा का कसूर महज इतना था कि वो शिक्षक की बात पर ध्यान न देकर किताब से अपनी कॉपी में कुछ लिख रही थी। उसी क्लास में मौजूद छात्रा के भाई ने जब इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसको धमकी देना शुरू कर दिया पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।