
लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 के प्रवेश पत्र शुक्रवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अब यहां से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आगामी 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए 2554 केंद्रों पर टीईटी 2021 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी दोपहर 2:30 से 5:00 तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा से पहले अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
28 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब अभ्यर्थियों ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यूपीटीईटी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड को 17 नवंबर को जारी करने था लेकिन किन्ही कारणों से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जा सके। शुक्रवार को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लाखों लोगों ने किया आवेदन
यूपीटीईटी 2021 के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं 21.62 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं। टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर थी। विभाग के मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 30 नवंबर 2021 तक ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय में जमा किए जाएंगे। 2 दिसंबर को लिखित परीक्षा की आंसरकी जारी की जाएगी। 6 दिसंबर तक आंसरकी पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है। 22 दिसंबर को आपत्ति पर विशेष सत्र आयोजित कर समिति गठित करके निराकरण किए जाएंगे। 24 दिसंबर को फाइनल आंसरशीट जारी की जाएगी। 28 दिसंबर को यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
Updated on:
20 Nov 2021 09:28 am
Published on:
20 Nov 2021 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
