21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के गोद में बैठी बिल्ली, चौपाई के जरिए बताया कौन खतरनाक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक बिल्ली सीएम योगी के गोद बैठी है। मानस की एक चौपाई के साथ फोटो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Jan 01, 2023

yogi_adityanath.jpg

तस्वीर में सीएम योगी बिल्ली के बच्चे को गोद में बैठाकर दुलार कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ श्रीराम चरित मानस की एक चौपाई का अंश ‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना’ लिखा है। इससे पहले उनकी एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी, उसमें सीएम योगी एक तेंदुए के शावक को दुलार करते दिखे थे।

पशु-प‌क्षियों से सीएम योगी को है लगाव
सीएम योगी का पशु-पक्षियों से काफी लगाव है। गोरक्षनाथ पीठ में रहते हुए वह अक्सर गो सेवा करते दिखते हैं। अन्य पशु पक्षी भी उन्हें देखकर सहज ही उनके पास चले आते हैं। सीएम योगी समय समय से इन पशु पक्षियों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में डालते रहे हैं।

29 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं
सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बिल्ली के साथ वाली फोटो पर 29 हजार से ज्यादा लाइक और 2 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं। लोग कमेंट भी कर रहे हैं। @Fauzd8Fauzdar यूजर ने कमेंट किया है, शेर के सामने बिल्ली भी म्याऊं बन जाती है साहब।

योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के साथ लिखी मानस की चौपाई के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि पशु पक्षी भी अपना हित अनहित समझ सकते हैं। मतलब यह कि उन्हें पता है कि कौन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। कौन उनका हितैषी है, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रामायण का ही उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम वन में माता सीता और अपने अनुज लक्ष्मण के साथ ही गए तो वनवासियों, भालू, वानर, गिद्ध और यहां तक कि पेड़, पौधों और जंगल के नदी नालों ने उनकी मदद की।