
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे। यहीं से देशभर के किसानों के खाते में 20वीं किस्त जारी की जाएगी।
पीएम किसान निधि के तारीख की घोषणा Agriculture INDIA के जरिए एक्स पर आधारिक रूप से बताया गया है। लिखा गया है- अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। इसमें हर पात्र किसान को 2,000 रुपये मिलते हैं। तीन समान किस्तों में यह रकम हर चार महीने में सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जाती है।
यूपी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत लगभग 2.86 करोड़ किसान पंजीकृत हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 की दिसंबर से मार्च तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, पीएम किसान निधि का 19वीं किस्त यूपी के कुल 2,44,27,949 पात्र किसानों में से 2,38,96,267 को ट्रांसफर की गई थी।
Updated on:
30 Jul 2025 04:25 pm
Published on:
30 Jul 2025 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
