सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बसपा, भाजपा, निर्दलीय समूह के सभी सदस्य एवं शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी वेल में आ गए। बहुजन समाज पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सुन लिया जाये। इसके बाद बसपा के सभी सदस्य वेल में आ गए। वे सरकार विरोधी नारे लिखी नीली टोपियों के साथ ही हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे थे। सदस्य दंगाइयों की सरकार बर्खास्त करो, किसानों पर अत्याचार करनेवाली सरकार को बर्खास्त करो, दलितविरोधी यह सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे।