
लखनऊ. शनिवार से राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हिंसक जानवर तेंदुआ देखा जा रहा है। जिसको लेकर वन विभाग की टीम सक्रिय हैं। तेंदुए को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाह फैल रही हैं। लेकिन हम आपको सही और सटीक जानकारी बताने जा रहे हैं। बताते चलें अभी तक तेंदुआ न तो पकड़ा गया है और न ही उसकी मृत्यु हुई है। हालांकि सोमवार देर शाम वन विभाग की टीम ने प्रेस नोट जारी कर या जानकारी दी है कि 36 घंटे से भी अधिक समय सें तेंदुआ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर नहीं दिखा है।
इन इलाकों में देखा गया तेंदुआ
इससे पहले तेंदुए को सेक्टर 4 विकास नगर, छोटा भरवारा चिनहट. आधार खेड़ा एवं तकरोही लखनऊ, जानकीपुरम, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में देखा गया था। जहां पर वन विभाग की टीम पहुंची लेकिन तेंदुए को पकड़ने में नाकामयाब रही। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से 5 किलोमीटर की दूरी पर जंगल है ऐसे में नदी का किनारा पाकर कई बार जंगली जानवर शहर में आ जाते हैं। जिस तरह से जंगली जानवर शहर आते हैं कई बार वैसे ही वापस भी लौट जाते हैं 36 घंटे से अधिक समय से तेंदुआ राजधानी लखनऊ की सड़कों में नहीं दिखा है। एसे में यह संभावना है कि तेंदुआ वापस जंगल लौट गया हो लेकिन अभी जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।
जारी किए नंबर
वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरेल व क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी के फोन नंबर 7839434285 व 7839434282 सार्वजनिक किए गए हैं।वन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि अगर आपको कहीं पर तेदुआ दिखाए दे तो इस नंबर पर तत्काल सूचना दें। साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें, घर से बाहर समूह में निकले व अपने साथ एक टॉर्च रखें, शाम के समय में अनावश्यक घर से बाहर न निकले, रात्रि में मशाल जलाकर रखें, बच्चों को अकेले घर से बाहर न जाने दें, घर के प्रवेश द्वार को बंद रखें तेंदुआ देखे जाने पर उससे छेड़छाड़ न करें।
शनिवार रात को पहली बार देखा गया था तेंदुआ
शनिवार रात से तेदुआ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर देखा जा रहा है। इस दौरान कई वीडियो में उसे कैप्चर भी किया गया। अब तक तेंदुआ 15 लोगों को घायल कर चुका है जिनमें एक पुलिस कर्मचारी भी है। दो बार वन विभाग की टीम व तेंदुए का आमना सामना भी हुआ लेकिन तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकामयाब रही।
Updated on:
28 Dec 2021 09:27 am
Published on:
28 Dec 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
