
एमाआई-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलिकॉप्टर नदी में समा गया
Helicopter accident in Uttarakhand:उत्तराखंड में आज फिर से एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। दरअसल, इसी साल 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण एक हेलिकॉप्टर आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी थी। तब से ये हेलिकॉप्टर वहीं पर खड़ा था। शनिवार सुबह उस हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए सेना के एमआई-17 से एयरलिफ्ट कर गोचर हवाई पट्टी तक पहुंचाया जा रहा था। इसी इसी दौरान एमआई-17 अनियंत्रित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में गिरा दिया।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। सुबह करीब सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।
Updated on:
31 Aug 2024 04:45 pm
Published on:
31 Aug 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
