11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MI-17 से छिटकर नदी में समाया हेलिकॉप्टर, किया जा रहा था लिफ्ट

Helicopter accident in Uttarakhand:केदारनाथ में एक क्रिस्टल हेलिकॉप्टर MI-17 से छिटक कर नदी में समा गया। उस हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए एमआई-17 से लिफ्ट किया जा रहा था। थारु कैंप के पास वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिरकर चकनाचूर हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Aug 31, 2024

The helicopter being lifted by MI-17 fell into the river in Kedarnath

एमाआई-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलिकॉप्टर नदी में समा गया

Helicopter accident in Uttarakhand:उत्तराखंड में आज फिर से एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। दरअसल, इसी साल 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण एक हेलिकॉप्टर आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी थी। तब से ये हेलिकॉप्टर वहीं पर खड़ा था। शनिवार सुबह उस हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए सेना के एमआई-17 से एयरलिफ्ट कर गोचर हवाई पट्टी तक पहुंचाया जा रहा था। इसी इसी दौरान एमआई-17 अनियंत्रित होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में गिरा दिया।

हेली के भार से एमआई हुआ अनियंत्रित

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। सुबह करीब सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।