
उत्तर प्रदेश में OBC की नियुक्तियों को लेकर मामला गरमा गया है। उन्होंने लिखा है कि चाहे जितनी बार भी जरूरी हो और कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया अपनानी पड़े लेकिन हर हाल में यह सीटें उन्हीं वर्गों से भरी जाएं, जिनके लिए ये रिजर्व की गई हो।
यूपी में SC-ST नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर घमासान शुरू हो गया है। एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) की चीफ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साक्षात्कार नियुक्ति को लेकर योगी सरकार पर बड़े सवाल किए हैं।अनुप्रिया पटेल का कहना है कि सरकार साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में OBC, SC-ST के अभ्यर्थियों को 'वह योग्य नहीं है' (not found suitable) कहकर नियुक्ति से रोक रही है और बाद में अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है।
अनुप्रिया पटेल ने लिखा कि राज्य सरकार के अधीन सभी संस्थाएं साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति लिए आरक्षित पदों पर not found suitable की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए और उन्हें पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिससे इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश न पनपे।
Updated on:
28 Jun 2024 06:48 pm
Published on:
28 Jun 2024 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
