scriptजनता दर्शन में पहुंचे मजदूर की शिकायत पर तुरंत दर्ज हुई एफआईआर, अफसरों काे फटकार | The laborer who reached CM Janta Darshan got justice | Patrika News
लखनऊ

जनता दर्शन में पहुंचे मजदूर की शिकायत पर तुरंत दर्ज हुई एफआईआर, अफसरों काे फटकार

जनता दर्शन में पहुंचे मजदूर की व्यथा सुनकर सीएम ने तुरंत अफसरों को पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मजदूर के अनुसार उसके भाई की हत्या हुई थी लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी।

लखनऊAug 07, 2021 / 11:42 pm

shivmani tyagi

Yogi

Yogi

लखनऊ ( Lucknow ) भाई की हत्‍या की एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने से परेशान एक मजदूर सीएम के जनता दर्शन में पहुंचा। सीतापुर के मजदूर सुंदर लाल की फरियाद सुनकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) ने तत्‍काल कार्रवाई के आदेश जारी करते हुए फोन पर ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए और पुलिस अफसरों को इस लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई।
सीएम की फटकार के बाद सीतापुर पुलिस ने सुंदर लाल की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनता दर्शन में पहुंचे सीतापुर के गांव चौपरिया निवासी सुंदरलाल ने बताया कि सात जुलाई को उसके भाई चूरामणि को बुद्धा, प्‍यारे और गुटका अपने साथ लेकर गए और शराब पीने के बाद उसकी हत्‍या कर दी। सुंदरलाल ने बताया कि मामले की शिकायत उसने थाने में की लेकिन पुलिस मामले का टालती रही। मुख्‍यमंत्री ने मामले पर तत्‍काल कार्रवाई के साथ ही अफसरों को निर्देश दिए की लोगों की शिकायतों की जांच कर तत्‍काल कार्रवाई की जाए। शिकायतों को नजरंदाज करने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश भी मुख्‍यमंत्री ने दिए हैं।
शनिवार को मुख्‍यमंत्री ने जनता दर्शन में आए 100 से अधिक फरियादियों को सुना और उनके मामलों का तत्‍काल निस्‍तारण कराया। सीएम ने इस दौरान कई फरियादियों से बातचीत कर उनके क्षेत्र में विकास का हाल भी जाना । मुख्‍यमंत्री ने मामलों के जिला स्‍तर पर निस्‍तारण की व्‍यवस्‍था की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।

Hindi News / Lucknow / जनता दर्शन में पहुंचे मजदूर की शिकायत पर तुरंत दर्ज हुई एफआईआर, अफसरों काे फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो