पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर और काठगोदाम रेलवे स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज बनाए जाएंगे। इसमें लखनऊ जंक्शन के कैब-वे के पास लाउंज बनेगा। लाउंज में यात्रियों के लिए कपड़े बदलने, स्नान करने, इंटरनेट इस्तेमाल, वाईफाई, लाइव टेलीविजन, चैनल म्यूजिक, बुफे सेवाएं, न्यूज पेपर, बुक स्टैंड, और ट्रेनों के आने जाने का समय बताने के लिए ट्रेन सूचना प्रणाली भी मौजूद रहेगी।