13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Monsoon Forecast: UP के इन जिलों में 78 घंटे ए‌‌क्टिव रहेगा मौसम, 15 जुलाई से बदलेगा मौसम; IMD की चेतावनी

UP Monsoon Forecast: UP में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। सड़क पर पानी भर गया है। सहारनपुर के सुंदरपुर शाकुंभरी मार्ग पर सावरियों से भरे प्राइवेट बस तेज बहाव में बह गई। गांव वालों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Jul 10, 2023

up_monsson.jpg

सहारनपुर में हथिनी कुंड बैराज में पानी भरने के बाद डैम खोला गया है। हथिनी कुंड बैराज में फिलहाल 1.90 लाख क्यूसेक पानी जमा हो गया है।

सोमवार यानी आज सुबह से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। राज्य आपदा विभाग ने बतया कि यूपी में 24 घंटे में बारिश से 24 लोगों की मौत हो गई। गाजियाबाद के दौलत नगर में एक मंजिल मकान बारिश के पानी में डूब गया। दौलत नगर में 8 से 12 फीट तक पानी भर गया। 33 लोग फंस गए। लोगों ने घरों की छतों पर जाकर जान बचाई। राष्ट्रीय आपदा मोचक बल ने रात में रेस्क्यू किया। रस्सी और नाव के सहारे लोगों को घर से बाहर निकाला। कानपुर में गंगा का जलस्तर 72 घंटे में करीब 2 मीटर तक चढ़ गया। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा बैराज के 14 गेट खोल दिए गए हैं। पहले 8 गेट ही खुले थे, अब 6 गेट और खोले गए हैं।


इन 20 जिलों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं।भारी बारिश के अलर्ट का मतलब है कि 64 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। जबकि भारी से भारी बारिश के अलर्ट में 115.6 से 204 मिमी के बीच बरसात हो सकती है। एक्सट्रीमली हैवी रेन का मतलब होता है कि 204.4 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।










जिला


मुरादाबाद


बरेली


शाहजहांपुर


अयोध्या


मैनपुरी


मेरठ


आगरा


कन्नौज



बारिश


62 मिमी


44 मिमी


40 मिमी


29.8 मिमी


24.5 मिमी


22 मिमी


20.3 मिमी


19.5 मिमी