
UP Constable Recruitment Exam Answerkey: 60,244 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की रिलीज करने की डेट अनाउंस हो गई है। आंसर-की बुधवार से जारी कर दी जाएगी।
पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा विगत 23, 24, 25 ,30 तथा 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। कुल 10 पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। अब इसके प्रश्न-पत्र अलग-अलग आए थे। परीक्षा होने के बाद बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्रों और उत्तरकुंजी को अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर बुधवार से प्रदर्शित किया जाएगा। जानकारी सामने आई है कि अभ्यर्थी बोर्ड को अपनी आपत्तियां 11 सितंबर से 19 सितंबर तक भेज सकते हैं।
अगर किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई विसंगति सामने आती है तो अभ्यर्थी आपत्ति को सुसंगत अभिलेख एवं सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा। इसमें अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देख सकेंगे। आपत्तियों को समय सारिणी में निर्धारित लास्ट डेट की रात 12 बजे तक भेजी जा सकेंगी।
Updated on:
10 Sept 2024 10:19 pm
Published on:
10 Sept 2024 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
