19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा ये गाना

सोशल मीडिया में हर दूसरे दिन कुछ नया वायरल होता रहता है। इन दिनों इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और यूट्यूब पर कच्चा अमरूद गाना जमकर तहलका मचा रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स रील बना रहे है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 22, 2022

viral_song.jpg

अभी तक सोशल मीडिया में कच्चा बादाम गाना हाई ट्रेंड पर चल रहा था। ये गाना किसी बड़े सिंगर का नहीं बल्कि एक फेरीवाले का था। इस तरह एक नया गाना कच्चा अमरूद जमकर ट्रेंड कर रहा है। गाकर अमरूद बेच रहे फेरीवाले का गाना इंटरनेट सेंसेशन बनता जा रहा है। इस गाने का रिमीक्स भी तैयार हो गया।

पहले अपनी आवाज से वायरल हुईं रानू मंडल, बाबा का ढाबा, कच्चा बादाम गाने वाले भुबन बाद्याकर और मोहम्मद शाकिर का गाना कच्चा अमरूद ट्रेंड पर छाने लगा है। इसका पहला वीडियो करीब एक महीने पहले वायरल हुआ था। इसके बाद धीरे धीरे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों ने इस गाने के इस्तेमाल करके रील बनाया है। वहीं, यूट्यूब पर भी दो लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को देखा है। गायक राणा, कुलदीप और मोहम्मद शाकिर ने मिलकर इसका रिमीक्स भी तैयार कर दिया है। कच्चा बादाम के तर्ज पर ही गीत तैयार हुआ है।

ये भी पढ़े : गर्मीः धूप में निकलने से पहले इन पांच तरीकों से सुरक्षित करें अपनी त्वचा

74 फीसदी यूजर्स रहते हैं सक्रिय

गूगल ट्रेंड के आंकडों के आधार पर इंस्टाग्राम में सबसे अधिक सक्रिय रहने वालों में से उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर हैं। यहां पर हर एक घंटे में 60 से 75 फीसदी यूजर्स सक्रिय रहते हैं। वहीं, राजस्थान मध्य प्रदेश शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

रातों रात इन्होंने वायरल होकर बनाई पहचान

वैसे तो सोशल मीडिया में कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लोगों के दिल और दिमाग में बसे रह जाए। इनमें से ही रानू मंडल है। जो अपने गानों के लिए मशहूर हो गई। इसके अलावा बाबा का ढाबा, भुबन और कोरोना के दौरान भी कई वीडियो वायरल हुए।

ये भी पढ़े : विश्व जल दिवस: आरओ के पानी से ज्यादा फायदेमंद होता है उबला पानी, जानिए कैसे बनाए पीने योग्य पानी

ट्रेंड में छाए प्रदीप मेहरा

इसी तरह सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से आर्मी ज्वाइन करने के लिए दौड़ रहे प्रदीप मेहरा ट्रेंड पर है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 19 वर्षीय प्रदीप सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ते हुए अपने घर जाते हैं। इसी दौरान उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। जिसे लोग खूब पसंद करने के साथ ही बच्चे को भी सराह रहे हैं।