22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में आज चांद के साथ दिखेंगे ये 5 ग्रह, जानें आपके जीवन में क्या असर पड़ेगा ?

UP में दो दिन पहले चांद के साथ शुक्र ग्रह दिखा था। तीन दिन बाद यानी आज 28 मार्च को फिर ग्रहों को यूपी के लोग देख सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Mar 28, 2023

planets.jpg

आसमान में बुध यानी Mercury), बृहस्पति यानी Jupiter), शुक्र यानी Venus, यूरेनस यानी Uranus और मंगल यानी Mars एक साथ सीधी लाइन में दिखेंगे। दूरबीन से इसे आसानी से देख सकते हैं।

शाम को सवा सात बजे आसानी से दिखेंगे
गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद् अमरपाल सिंह ने बताया, “यह खगोलीय घटना है। सूरज डूबते ही दिखने लगेगा। भारत में इस समय सूर्यास्त 6 बजकर 36 मिनट पर हो रहा है। सूरज डूबने के शुरू से ही शाम सवा सात बजे आसानी से देख सकते हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “पूरी तरह सूरज डूबने के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह नहीं दिखेंगे। अरुण ग्रह को 8 बजकर 44 मिनट और शुक्र ग्रह 8 बजकर 34 मिनट तक दिखेंगे।” उन्होंने बताया कि इसका लोगों के जीवन में कोई असर नहीं पड़ेगा। यह एक खगोलीय घटना है।

अमरपाल सिंह ने बताया, “इस खगोलीय घटना को प्लेनेट परेड या प्लेनेट एलाइनमेंट कहते हैं। इससे पहले इसे 24 जून, 2022 को देखा गया था।