
UP Police Bharti 2024: पुलिस में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बीते दिन उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और इसकि अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 तय की गई है। भर्ती में आवेदन करने के लिए यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाईट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। वहीं, आवेदन शुक्ल जमा करने और अप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन के लिए दो अतिरिक्त दिन यानी 18 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है। लेकिन, यदि आपके पास ये जरूरी डॉक्युमेंट्स उपलब्ध नहीं हैं तो आप आवेदन करने से चूक जाएंगे। यानी आप आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे। आइए, जानते हैं वो जरूरी डॉक्युमेंट्स-
आवेदन के लिए योग्यता
भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास मांगी गई है। वहीं, अगर उम्र सीमा की बात करें तो पुरुषों के लिए 18 से 22 साल व महिलाओं के लिए 18 से 25 साल तय की गई है। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5-5 साल की छूट दी जाएगी।
डाक्यूमेंट के बिना रद्द हो जाएगा आवेदन
भर्ती में आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, ओरिजिनल आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि का होना अनिवार्य है। इन डाक्यूमेंट्स की स्कैन काॅपी आवेदन के दौरान अपलोड करनी होगी। और यदि उम्मीदवार मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड नहीं कर पाते हैं तो उनके आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे। ऐसे मे अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। और बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करना है।
Published on:
24 Dec 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
