23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उजाला योजना में आया ये मामला तो यहाँ अधिकारियों ने किया ये काम

विद्युत सबस्टेशनों पर एलईडी बिक्री के लिए कार्य सौंपा गया था।  

2 min read
Google source verification
kanpur dehat

kanpur dehat

कानपुर देहात. बिजली के बढते उपकरणों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिजली की खपत कम करने के लिए उजाला योजना की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत विद्युत सबस्टेशनों पर एलईडी बिक्री के लिए कार्य सौंपा गया था।
जिससे सस्ते एलईडी बल्ब लोगों तक आसानी से पहुंचाए जा सकें और बिजली की अधिक से अधिक बचत की जा सके। इसके लिये केंद्र सरकार ने एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को उजाला योजना में सस्ते एलईडी बल्ब बिक्री का कार्य सौंपा है। ईईएसएल उजाला योजना में लोगों को दिए जाने वाले उन्नत कम्पनी निर्मित एलईडी बल्ब, पंखे व ट्यूबलाइट ठेकेदारों के माध्यम से बिक्री कराता है, जिसमें बल्ब व अन्य उपकरणों पर दो साल की वापसी की गारंटी भी दी जा रही है।

इन दिनों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे लगातार बढ़ती इन उपकरणों की बिक्री के चलते नकली माल खपाने वाले माफिया भी सक्रिय हो गये हैं। करीब एक महीने पहले ईईएसएल ने औरैया की मेदास कंसल्टेंसी कम्पनी को एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट व पंखे बिक्री के लिए अधिकृत किया। इस माह बिक्री के लिए आए उपकरण की खेप में बल्ब के ऊपर निर्माण कम्पनी व योजना का नाम घटिया प्रिंट होने पर इनके नकली होने का अंदेशा हुआ तो कुछ उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की। इस पर अकबरपुर सबस्टेशन में एलईडी बल्ब का नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं चार पेटी एलईडी बल्ब व तीन पंखे सीज किए गए हैं।

फिर ठेकेदार के लोगो ने माल उठाने का क्यों किया प्रयास
उजाला योजना की एलईडी नकली होने के अंदेशे पर ईईएसएल कम्पनी ने जांच शुरू की तो इसकी भनक ठेकेदार को भी लगी तो कुछ युवकों ने अकबरपुर सबस्टेशन पहुंचकर बल्ब की बिक्री करने वाले सेल्समैन की तलाश शुरू की7 न मिलने पर उक्त युवकों ने सबस्टेशन पर रखी बल्ब की पेटियां उठाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वहाँ मौजूद विधुत कर्मियों की सक्रियता के चलते उनके मंसूबे नाकाम हो गये। इसके बाद ठेकेदार ने सबस्टेशन पहुंचकर बल्ब व पंखे वापस करने का दबाव बनाया तो एसडीओ ने बल्ब व पंखे देने से साफ इनकार करते हुये पूरा माल सीज कर स्टोर मे रखवा दिया। ईईएसएल कम्पनी के सह इंजीनियर अंकुश कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में एलईडी बल्ब नकली होने की शंका पर नमूना परीक्षण के लिए फिलिप्स कम्पनी को भेजा गया है। कम्पनी की रिपोर्ट आने के उपरांत सम्बंधित ठेकेदार व अन्य दोषियों पर कार्यवाही होगी।

अकबरपुर विद्युत एसडीओ जीतेंद्र सिंह ने बताया कि एलईडी बल्ब नकली है या नही, जांच रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। 4 पेटी एलईडी बल्ब व तीन पंखे सीज कर सबस्टेशन के स्टोर में रखे गये हैं। वहीं अधिशासी अभियंता राजेश ग्रोवर ने बताया कि उन्हें बल्ब नकली होने की जानकारी मिली है। बल्ब नमूना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है, इसके बाद कड़ी कार्यवाही होगी।