29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन ट्रेनों में है वेटिंग टिकट, तो चेक कर ले, हो जाएगा कन्फर्म

इन कोचों के लगने से होली के मौके पर दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी क्योंकि होली जैसे त्याहारों पर दिल्ली से लखनऊ के लिए भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Mar 10, 2016

dial 182

If the train is in trouble, dial 182

लखनऊ.
लखनऊ दिल्ली रूट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकी उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें रेलवे एसी सुपरफास्ट, पदमावत समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। जिससे इन ट्रनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगा। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ दिल्ली रूट की कई ट्रनों में कोचों की वृद्धि के साथ ही चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त कोच लगाया है।


इन कोचों के लगने से होली के मौके पर दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी क्योंकि होली जैसे त्याहारों पर दिल्ली से लखनऊ के लिए भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिसके चलते ट्रनों में काफी भीड़ रहती है व यात्रियों को बिना सीट के यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा ही हाल होली के तुरंत बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का रहता है।


इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच


ट्रेन
कब से
कोच


12429 एसी सुपरफास्ट 17 से 31 मार्च तक थर्ड एसी


12430 एसी सुपरफास्ट 18 मार्च से1 अप्रैल थर्ड एसी


14008 सदभावना एक्स. 15 से 31 मार्च स्लीपर


14007 सदभावना एक्स. 16 मार्च से 1 अप्रैल स्लीपर


14016 सदभावना एक्स. 18 से 27 माच स्लीपर


14015 सदभावना एक्स. 21 से 30 मार्च स्लीपर


14205 फैजाबाद-दिल्ली 14 से 31 मार्च स्लीपर


14206 दिल्ली-फैजाबाद 17 मार्च से 3 अप्रैल स्लीपर


14207 पदमावत एक्स. 16 मार्च से 2 अप्रैल स्लीपर


14208 पदमावत एक्स 15 मार्च से 1 अप्रैल स्लीपर


12231 चंडीगढ़ एक्स. 14 से 31 मार्च स्लीपर


12232 चंडीगढ़ एक्स. 17 मार्च से 3 अप्रैल स्लीपर


14217 ऊंचाहर एक्स. 16 मार्च से 2 अप्रैल स्लीपर