लखनऊ दिल्ली रूट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकी उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें रेलवे एसी सुपरफास्ट, पदमावत समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। जिससे इन ट्रनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को राहत मिलेगा। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ दिल्ली रूट की कई ट्रनों में कोचों की वृद्धि के साथ ही चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त कोच लगाया है।