6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में 1 जून से होने जा रहे ये बदलाव, लॉकडाउन 4 के बाद ऐसे पड़ेगा असर

लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने वाला है। लॉकडाउन 5 कैसा होगा इसकी अभी तक जानकारी नहीं है। लेकिन एक जून से बहुत से नियमों में बदलाव होने वाला है

2 min read
Google source verification
कोरोना काल में 1 जून से होने जा रहे ये बदलाव, लॉकडाउन 4 के बाद ऐसे पड़ेगा असर

कोरोना काल में 1 जून से होने जा रहे ये बदलाव, लॉकडाउन 4 के बाद ऐसे पड़ेगा असर

लखनऊ. लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4) समाप्त होने वाला है। लॉकडाउन 5 कैसा होगा इसे लेकर सरकार से अभी तक जानकारी नहीं सामने आई है। लेकिन एक जून से बहुत से नियमों में बदलाव होने वाला है। इनमें राशन कार्ड, रेल, रोडवेज, गैस सिलेंडर और फ्लाइट तक में बदलाव शामिल हैं।

वन नेशन वन कार्ड

एक जून से देशभर में 'वन नेशन वन कार्ड' योजना शुरू हो रही है। इस योजना का ये फायदा मिलेगा कि राशन कार्ड किसी भी राज्य में बनवा लो, उस राशन कार्ड का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में भी किया जा सकेगा। फिलहाल ये स्कीम 20 राज्यों में शुरू होगी।

ट्रैक पर दौड़ेंगी 200 ट्रेनें

एक जून से रेल मंत्रालय ने 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गए हैं। वहीं रेलवे कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर अपने टिकट काउंटर भी खोलने जा रहा है। अगर आप किसी शहर में फंस गए हैं तो फिर इन ट्रेनों के जरिए यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन सेवा यूपी समेत दूसरे राज्यों में शुरू होगी।

यूपी में एक जून से चलेंगी बसें

यूपी में एक जून से बसें चलने का ऐलान कर दिया गया है। सभी बसों को सैनिटाइज कर चलाने का आदेश है। कोविड-19 के चलते सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन बस अड्डे प्रभारी से लेकर के ड्राइवर-कंडक्टर को करना होगा। बस में क्षमता से आधी सवारी बैठेंगी और सबको मास्क और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। बस में बैठने से पहले हाथों को सैनेटाइज करना जरूरी होगा।

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में इस बार भी यह बदलाव होगा। कुछ राज्य एक जून से वैट बढ़ा दिया जाएगा। हो सकता है कि इस बार गैस सिलेंडर की कीमत कम हो जाए, लेकिन वैट बढ़ने से आपको ज्यादा कीमत अदा करनी पड़े।

शुरू होगी गोएयर की उड़ान

सरकार ने लॉकडाउन में फ्लाइट सेवा को शुरू करने की अनुमति दे दी है। इंडिगो ने उड़ानें शुरू कर दी हैं। एक जून से गोएयर भी अपनी उड़ानें शुरू कर रही है।

ये भी पढ़ें:क्वारंटाइन सेंटर के नियम में बदलाव, विदेश से आने वालों को उठाना पड़ेगा अपना खर्च