परिचालनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नई दिल्ली से चलकर राजधानी आ रही १२२३० लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से २ घंटा विलम्ब एवं सुबह नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जंक्शन आ रही १२००४ शताब्दी एक्सप्रेस ३ घंटे से ज्यादा विलम्ब पहुंची। इसके अतिरिक्त राजधानी आने वाली दर्जनों गाडि़य़ों में ५४२५५ वाराणसी लखनऊ पैसेंजर साढ़े ४ घंटे, १५६५४ जम्मू गोवाहटी एक्सप्रेस ५ घंटे, ५४२३१ फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर सवा ४ घंटे, १२५५६ गोरखधाम एक्सप्रेस सवा ५ घंटे, १३२३८ पटना कोटा एक्सप्रेस साढ़े ६ घंटे, १२२३८ बेगमपुरा एक्सप्रेस साढ़े ३ घंटे, १२२३२ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सवा ३ घंटे, १३००६ पंजाब मेल तीन घंटे, ०४४०४ आनंद विहार टर्मिनल से चलकर राजधानी आने वाली स्पेशल एक्सप्रेस साढ़े ७ घंटे, १२२२६ कैफियत एक्सप्रेस पौने ८ घंटे के साथ १२५५४ वैशाली एक्सप्रेस सवा ५ घंटे के अतिरिक्त कानपुर की तरफ से आने वाली मेमू गाडिय़ों में ६४२०४/०८/१०, ६४२८१ सुल्तानपुर लखनऊ मेमू, ६४२३१ बाराबंकी मेमू, १४२०८ पद्मावत एक्सप्रेस, १३४२९ मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक गाड़ी, १४२३५ वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, १२३२७ उपासना एक्सप्रेस, १५९३४ अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, ५१८१३ झांसी लखनऊ पैसेंजर, १२८७५ नीलांचल एक्सप्रेस, १९०५३ सूरत मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस, १९४०९ अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, १९०३९ अवध एक्सप्रेस, १५०१२ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, १९७१५ जयपुर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, १११०९ झांसी लखनऊ जंक्शन मेल व १३१५२ सियाल्दह एक्सप्रेस के साथ कई अन्य गाडियां भी एक से लेकर करीब तीन घंटे तक विलम्ब से पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी से रेल प्रशासन को गाडियों के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि इनसे यात्रा करने वाले यात्रियों को भी देरी से पहुंचने के चलते काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।