18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसेंजर और एक्सप्रेस गाडियों समेत डेढ़ दर्जन गाड़िया होंगी निरस्त

बदलते मौसम से संचालन प्रभावित, गाडिय़ां आठ घंटे तक विलम्ब से पहुंच रही राजधानी

3 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jan 23, 2016

लखनऊ. उत्तर भारत में ठंड के कहर से गाडियों का संचालन फिर लडखड़ाने लगा है। राजधानी आने वाली दर्जनों गाडियां अपने निर्धारित समय से घंटो विलम्ब होकर राजधानी पहुंच रही है। हालांकि रेल प्रशासन ने कोहरे की मार कम होने से करीब ३४ जोड़ी गाडिय़ों के संचालन को वापस पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। किंतु अभी भी गाडियां अपने निर्धारित समय से सात से आठ घंटे विलम्ब से राजधानी पहुंच रही है। वहीं नई दिल्ली से चलकर राजधानी आने वाली लखनऊ मेल और शताब्दी एक्सप्रेस को भी घंटों विलम्ब से पहुंचना पड़ा।
परिचालनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नई दिल्ली से चलकर राजधानी आ रही १२२३० लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से २ घंटा विलम्ब एवं सुबह नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जंक्शन आ रही १२००४ शताब्दी एक्सप्रेस ३ घंटे से ज्यादा विलम्ब पहुंची। इसके अतिरिक्त राजधानी आने वाली दर्जनों गाडि़य़ों में ५४२५५ वाराणसी लखनऊ पैसेंजर साढ़े ४ घंटे, १५६५४ जम्मू गोवाहटी एक्सप्रेस ५ घंटे, ५४२३१ फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर सवा ४ घंटे, १२५५६ गोरखधाम एक्सप्रेस सवा ५ घंटे, १३२३८ पटना कोटा एक्सप्रेस साढ़े ६ घंटे, १२२३८ बेगमपुरा एक्सप्रेस साढ़े ३ घंटे, १२२३२ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सवा ३ घंटे, १३००६ पंजाब मेल तीन घंटे, ०४४०४ आनंद विहार टर्मिनल से चलकर राजधानी आने वाली स्पेशल एक्सप्रेस साढ़े ७ घंटे, १२२२६ कैफियत एक्सप्रेस पौने ८ घंटे के साथ १२५५४ वैशाली एक्सप्रेस सवा ५ घंटे के अतिरिक्त कानपुर की तरफ से आने वाली मेमू गाडिय़ों में ६४२०४/०८/१०, ६४२८१ सुल्तानपुर लखनऊ मेमू, ६४२३१ बाराबंकी मेमू, १४२०८ पद्मावत एक्सप्रेस, १३४२९ मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक गाड़ी, १४२३५ वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, १२३२७ उपासना एक्सप्रेस, १५९३४ अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, ५१८१३ झांसी लखनऊ पैसेंजर, १२८७५ नीलांचल एक्सप्रेस, १९०५३ सूरत मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस, १९४०९ अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, १९०३९ अवध एक्सप्रेस, १५०१२ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, १९७१५ जयपुर लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, १११०९ झांसी लखनऊ जंक्शन मेल व १३१५२ सियाल्दह एक्सप्रेस के साथ कई अन्य गाडियां भी एक से लेकर करीब तीन घंटे तक विलम्ब से पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी से रेल प्रशासन को गाडियों के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि इनसे यात्रा करने वाले यात्रियों को भी देरी से पहुंचने के चलते काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।

शनिवार को निरस्त गाडियां-

गाडिय़ों के संचालन को सुधारने के लिये रेल प्रशासन ने शनिवार को १५१०७/०८ छपरा मथुरा एक्सप्रेस, १५२०३/०४ बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, १४२६५/६६ जनता एक्सप्रेस, १३०४९ डुप्लीकेट पंजाब मेल, १४२०५ फैजाबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, १४३०७ प्रयाग-बरेली पैसेंजर एक्सप्रेस, १११२३ बरौनी ग्वालियर मेल, १२१७९ लखनऊ-आगर इण्टरसिटी, १४२२७ वरूणा एक्सप्रेस, १९०३८ पटना-कोटा एक्सप्रेस, १४१२४ कानपुर सेन्ट्रल-प्रतापगढ़ इण्टरसिटी, १४२२८ वरूणा एक्सप्रेस, १३०१० दून एक्सप्रेस, १३४८४ फरक्का एक्सप्रेस,

१४२०६ नई दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, १४६७४ शहीद एक्सप्रेस, १५९१० अवध असम एक्सप्रेस, १२१८० आगरा-लखनऊ इण्टरसिटी, १२४३० नई दिल्ली -लखनऊ एसी स्पेशल एवं १५२०६ चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन रद्द रखा।

रविवार को ये गाडियां लखनऊ नहीं पहुंचेंगी-

राजधानी से संचालित और दूसरी दिशाओं होते हुए जाने वाली करीब डेढ़ दर्जन गाडियों का संचालन रविवार को निरस्त रखा जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से निरस्त रहने वाली ट्रेन संख्या १५१०७/०८ छपरा मथुरा एक्सप्रेस, १५२०३/०४ बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस एवं १४२६५/६६ जनता एक्सप्रेस का संचालन ८ जनवरी से २९ फरवरी तक निरस्त रखा गया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनें भी आज राजधानी नहीं पहुंचेंगी, जिनकी सूची नीचे दी है-

अप-लाइन
मुरादाबाद के रास्ते आने वाली
१४२०७ पद्मावत एक्सप्रेस
१४२३५ बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
२२४५३ मेरठ लखनऊ इण्टरसिटी

कानपुर से आने वाली
१४१२३ प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी
१८१९१ उत्सर्ग मेल

डाउन-लाइन
प्रतापगढ़ होकर चलने वाली
१४२०८ पद्मावत एक्सप्रेस
१४२१० लखनऊ प्रयाग इण्टरसिटी एक्सप्रेस
१४३०८ प्रयाग बरेली पैसेंजर एक्सप्रेस

फैजाबाद से होकर गुजरने वाली
१३१५२ सियाल्दह एक्सप्रेस
१३३०८ किसान एक्सप्रेस
१४२३६ वाराणसी बरेली एक्सप्रेस
१८१९२ उत्सर्ग मेल

गोण्डा के रास्ते होते जाने वाली
१११२४ बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस

१२५५६ गारेखधाम एक्सप्रेस

लखनऊ आने वाली गाडिय़ां
१११०९ झांसी लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस
१४२०९ प्रयाग लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस
१५०१२ लखनऊ जंक्शन सहारनपुर एक्सप्रेस