8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चोरों पर भी चढ़ी नवाबी… कहीं AC चलाकर सोए कहीं मैगी बनाकर खाई और फिर मारे सिगरेट के कश

लखनऊ के चोर नवाबों को फेल कर रहे हैं। चोरों में भी नवाबी छाई हुई है। चोर चोरी करने जाते हैं और कहीं एसी चलाकर सो जाते हैं तो कहीं जाकर मैंगी बनाकर आराम से खाते हैं। उसके बाद चोरी करते हैं। कहीं कहीं तो सिगरेट पीते-पीते चोरी करते हैं। आइए पढ़ें तीन किस्से...

नवाबों के शहर के चोर, PC - पत्रिका डिजाइनिंग टीम।

नवाबों के शहर के चोर भी अब कम नवाब नहीं हैं। जहां चोर चोरी करने जाते हैं… वहीं ओम चलाकर सो जाते हैं तो कभी मैंगी बनाकर खाते हैं। कहीं चोरी करते-करते इन्हें तलब लग जाती है और यह बीड़ी सिगरेट फुंकते हैं।

पहला किस्सा : एसी चलाकर सो गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी का पहला किस्सा है साल 2024 का। यहां घर के अंदर घुसा चोर वारदात को अंजाम दे रहा था। बंद घर में उसने पहले जेवर पर हाथ साफ किया फिर कुछ कीमती सामान बांधा। वाश बेसिन और टुल्लू पम्प भी उखाड़ लिया, लेकिन जून की भरी गर्मी उसे बहुत परेशान कर रही थी तो उसने देखा घर में एसी लगा है और कोई है भी नहीं तो क्यों न थोड़ा आराम कर लिया जाए। चोर ने एसी चलाई और बढ़िया गद्दे पर पसर गया। लेकिन जब उशने आंख खोली तो सामने खड़ी पुलिस उसे गुड मार्निंग बोल रही थी।

यह अजीबोगरीब किस्सा लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 20 में डॉक्टर सुनील पांडेय के घर में हुआ. वह बलरामपुर अस्पताल में बड़े पद पर रह चुके हैं। उनकी वाराणसी में तैनाती थी। लखनऊ वाला घर बंद पड़ा था.

दूसरा किस्सा : चोर ने मैगी बनाकर खाई

दूसरी घटना लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक की है। यह अभी दो दिन पहले की ही घटना है। यहां एक चोर बंद घर में चोरी करने के लिए आया। चोर ने पहले सामान समेटा उसके बाद वह किचन की तरफ गया उसे कुछ हल्की सी भूख महसूस हुई। फिर क्या था उसने आराम से बैठकर एसी चलाकर मैगी बनाई और उसे खाया। उसके बाद सामान समेटकर रफूचक्कर हो गया।

तीसरा किस्सा : सामान बटोरते ही पी सिगरेट

जानकीपुरम थाना क्षेत्र के खरगपुर जागीर गांव निवासी दुर्गेश कुमार मिश्रा परिवार 21 दिन बाद बेंगलुरु से लौटकर घर पहुंचा था। घर में चोरी का सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश घर से सटे खड़े ट्रैक्टर की मदद से घर में घुसे। फिर कमरे का लॉक तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नहीं टूटने पर गली में लगे दरवाजा का लॉक तोड़कर घर में घुस गए थे। यहां उन्होंने आराम से चोरी की और इसके बाद उन्होंने आराम से बीड़ी सिगरेट पी।

यह भी पढ़ें : … जब प्रेमी से मिलने पहुंची पत्नी, पीछे-पीछे पहुंचा पति, देखकर हुआ आग बबूला…नाक काट बनाया शूर्पणखा