1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी के इस मुस्लिम भक्त ने शुरू की थी भंडारे की परंपरा, जानिए इस आस्था से जुड़ी अद्भुत कथा

Bada Mangal 2025 : बड़े मंगल पर लखनऊ में जगह-जगह पर भंडारे होते हैं। तरह-तरह के प्रसाद का वितरण किया जाता है। बड़े मंगल पर भंडारे की शुरूआत कब से हुई, किसने सर्वप्रथम भंडारा करवाया। आइए जानते हैं पूरी कहानी

2 min read
Google source verification

अलीगंज का पुराना हनुमान मंदिर, PC- मंदिर ट्रस्ट।

Bada Mangal 2025 : हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को विशेष पुण्यदायक माना गया है। इन मंगलों को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है, जो पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी को समर्पित होते हैं। मान्यता है कि त्रेतायुग में इसी माह के मंगलवार को प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का प्रथम मिलन हुआ था। इसलिए ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बजरंगबली के प्रति विशेष श्रद्धा प्रकट की जाती है। 2025 में ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को मनाया जा रहा है।

कैसे हुई बड़े मंगल की शुरुआत?

इस महापर्व की शुरुआत का संबंध लखनऊ के ऐतिहासिक अलीगंज हनुमान मंदिर और अवध के नवाब वाजिद अली शाह से जुड़ा है। लगभग 200 साल पहले, नवाब के पुत्र की गंभीर बीमारी से व्यथित बेगम ने अलीगंज के हनुमान मंदिर में मंगलवार को मन्नत मांगी। चमत्कारस्वरूप उनका पुत्र स्वस्थ हो गया। इस चमत्कार के प्रति श्रद्धा स्वरूप नवाब ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और ज्येष्ठ मास में पूरे शहर में गुड़ और प्रसाद बांटकर उत्सव मनाया।

यहीं से भंडारे की परंपरा आरंभ हुई जो आज विशाल धार्मिक महोत्सव में परिवर्तित हो चुकी है, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग निस्वार्थ सेवा भाव से जुटते हैं।

इस तरह करें बड़े मंगल पर पूजा

प्रातःकाल स्नान कर हनुमान मंदिर जाएं या घर में ही हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के समक्ष घी का दीपक जलाएं। गुलाब की माला, लाल चोला अर्पित करें और बजरंग बाण का पाठ करें। 108 बार ‘श्रीराम’ नाम का जाप करने से हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं। पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना भी अत्यंत शुभ माना गया है।

गुड़-धनिया से चाऊमीन तक

अलीगंज मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जगदंबा प्रसाद बताते हैं कि पहले प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू, गुड़ और धनिया दिया जाता था। लेकिन समय के साथ आज पूड़ी-सब्जी, शरबत और कई प्रकार के खाद्य भंडारे चलन में आ गए हैं। वे भावुक होकर कहते हैं, ‘अब अगर किसी को गुड़-धनिया दें तो शायद ही कोई खा पाए। लेकिन यही हनुमान जी का असली प्रसाद है।’

यह भी पढ़ें : जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं पर कड़ी कारवाई का दिए निर्देश, नहीं रुकेगी किसी की चिकित्सीय सहायता

भंडारे की शुरुआत से जुड़ी तीन प्रमुख लोकमान्यताएं

आलिया बेगम की मन्नत: संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर बेगम ने सबसे पहला भंडारा कराया। इसमें गरीबों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

महामारी से रक्षा की प्रार्थना: एक समय लखनऊ महामारी से ग्रस्त था। तब हनुमान जी की पूजा और मन्नत के फलस्वरूप भंडारे का चलन आरंभ हुआ।

केसर व्यापारी की कथा: कैसरबाग में व्यापारी की केसर की बिक्री नहीं हो रही थी। हनुमान मंदिर में मन्नत मांगने के बाद उसका व्यापार फलने-फूलने लगा। उसने कृतज्ञता में भंडारे की शुरुआत की।