
उत्तर प्रदेश में सरकारी तथा गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज में 4700 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 2800 सीटों पर एमबीबीएस के छात्रों का दाखिला होगा। प्रदेश में इस बार मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या पहले 30 थी जो अब 31 हो गई है। एमबीबीएस के लिए इस बार काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।
आपको बता दें कि नीट यूजी का परीक्षा परिणाम 13 जून को ही जारी कर दिया गया था। अब काउंसलिंग के बाद सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ओर से इसी सप्ताह में काउंसलिंग की तिथि घोषित होगी। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने तिथि घोषित करने को लेकर सभी उक्त डांटा को इकट्ठा कर लिया है।
भारत में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 702 है। जिसमे सरकारी मेडिकल कॉलेज में कुल 4700 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में कुल 2800 सीट पर इस बार एडमिशन होना है।
Published on:
12 Jul 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
