
तीन आईएएस और 42 पीसीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने रविवार को तीन आईएएस और 42 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सीनियर पीसीएस अफसर, अपर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार शत्रुघ्न सिंह को विभाग का निदेशक बना दिया गया है। तीन विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की तैनाती की गई है।
आईएएस अफसरों में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएसए अफसर गया प्रसाद को विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार, अपर आवास आयुक्त लखनऊ महेंद्र कुमार को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है वहीं उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण सुख लाल भारती को नगर निगम सहारनपुर के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में अपर निदेशक सूडा विजय कुमार सिंह की पिछले दिनों सीडीओ शाहजहांपुर के पद पर की गई तैनाती रद्द कर दी गई है। वह अपर निदेशक सूडा बने रहेंगे। दिल्ली सरकार की प्रतिनियुक्ति से लौटकर तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे कपिल सिंह को सीडीओ मैनपुरी और प्रतीक्षारत राकेश वर्मा को विशेष सचिव गृह बनाया गया है।
वहीं शासन ने जिलों में अपर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, राजस्व परिषद व औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में खाली ओएसडी के पदों पर भी नई तैनाती दी है।
इन्हें दी नई तैनाती
-विजय कुमार सिंह को अपर निदेशक, सूडा, लखनऊ के पद पर वापस किया गय।
-पीपीएस अधिकारी कपिल सिंह को विकास अधिकारी, मैनपुरी।
-रेनू तिवारी मुख्य विकास अधिकारी, शामली को विकास अधिकारी सहारनपुर।
-पीपीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी को मुख्य विकास अधिकारी बदायूं।
-मदनान्तक प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोई को विशेष कार्याधिकारी, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
-पीसीएस अधिकारी राकेश वर्मा को विशेष सचिव, गृह विभाग।
-मनोज कुमार अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को विशेष सचिव उच्च शिक्षा,
-चंद्र शेखर संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद से मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर।
-नंद लाल सिंह को कुलसचिव उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय बनाया गया है।
-शत्रोहन वैश्य, कुलसचिव दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर को लखनऊ विश्वविद्यालय और चतुर्भुजी गुप्ता अपर जिलाधिकारी (नजूल) इलाहाबाद को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का कुलसचिव बनाया गया है।
-कुमार विनीत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौतमबुद्धनगर को स्टाफ आफिसर राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ।
-पीसीएस अधिकारी प्रवरशील बरनवाल को मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया।
-गंगाराम गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बांदा को सचिव, विकास प्राधिकरण इलाहाबाद।
-ऋ तु सुहास अपर नगर आयुक्त नगर निगम इलाहाबाद का अपर नगर आयुक्त आगरा के पद पर हुआ ट्रांसफर निरस्त करते हुए उनकी तैनाती यथावत रखी गई है।
-विजय कुमार गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी को विशेष सचिव, सतर्कता विभाग में तैनाती देते हुए विशेष सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
-उर्मिला देवी सोनकर, अपर आयुक्त झांसी मंडल को सचिव उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
-सर्वेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शाहजहांपुर को अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल के पद पर तैनात किया गया है।
-पीसीएस अधिकारी अमित कुमार को अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।
-नितिन मदान अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बिजनौर के पद पर तैनात किया गया है।
-श्रीराम यादव मुख्य राजस्व अधिकारी, गाजीपुर एवं अतिरिक्त कार्यभार उप चकबंदी गाजीपुर को विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
-राजेश कुमार-चतुर्थ नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर को विशेष कार्याधिकारी नोएडा गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात किया गया है।
-विद्या शंकर सिंह-ढ्ढढ्ढ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कानपुर देहात को नगर आयुक्त नगर निगम शाहजहांपुर के पद पर तैनात किया गया है।
Published on:
05 Aug 2018 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
