
Three IAS including Styendra Singh Yadav got Income tax notice
लखनऊ। आयकर विभाग ने सपा सरकार के नजदीकी आईएएस अधिकारी सत्येन्द्र ङ्क्षसह यादव समेत तीन आईएएस अधिकारियों को आयकर का नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ जांच चल रही है।
सत्येन्द्र सिंह यादव समेत तीन आईएएस को आयकर का नोटिस
जन सूचना अधिकारी, नियुक्ति विभाग निर्मेश कुमार शुक्ला द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से यह सामने आया है कि तीन आईएएस अफसर सत्येन्द्र कुमार सिंह, ह्रदय शंकर तिवारी व विमल कुमार शर्मा के खिलाफ प्रधान आयकर निदेशक जाँच द्वारा सर्च तथा सीजऱ की कार्यवाही के संबंध में प्रारंभिक निष्कर्षों के बाद अग्रिम अन्वेषण की कार्यवाही प्रचलित है.
आईएएस अफसरों पर आयकर निदेशक द्वारा अग्रिम अन्वेषण
शुक्ला ने यह भी बताया है कि आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जाने से सम्बंधित शेष सूचना दिए जाने के संबंध में आयकर विभाग से परामर्श प्राप्त किया गया है जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. पूर्व में नियुक्ति विभाग ने अभिलेख दिए जाने से जाँच की कार्यवाही प्रभावित होने की बात कहते हुए सूचना देने से मना किया था, जिसे अस्वीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने जन सूचना अधिकारी, नियुक्ति विभाग को सूचना देने के आदेश दिए थे.
उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव सपा सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे थे। सपा सरकार ने उन्हें लखनऊ के जिलाधिकारी सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी एक साथ बना रखा था। ये दोनो पद आईएएस कैडर में प्रतिष्ठा के पद माने जाते हैं। सपा सरकार जाने के बाद से सत्येन्द्र सिंह यादव को भाजपा सरकार ने महत्वहीन पद पर तैनात कर रखा है।
कामकाज रहा प्रभावित,650करोड़ की राजस्व की हानि
शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पूर्व प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के दूसरे ही दिन पूरे प्रदेश के जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और राजधानी के उद्यान निदेशालय प्रगाण में कर्मचारियों का जनसैलाब सभाओं में दिखाई पड़ा। कार्यबहिष्कार के दूसरे दिन तहसील और विकास भवन पर आमसभा के बाद नई पेंशन योजना का पुतला फूका गया।एक अनुमान के मुताबिक आरटीओ, राजस्व,कोषागार,कर एवं निबंधन,आबकारी और वाणिज्यकर आदि विभागों में कार्य बहिष्कार के चलते 650 करोड़ों रूपये की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है।
Published on:
30 Aug 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
