4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघ मरने की खुली पोल, तो वन कर्मियों को मिली थर्ड डिग्री

लखीमपुर में के भीरा और किशनपुर सेंचुरी में टाइगर मरने की पोल मीडिया के सामने क्या खुली की वन कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। जंगल के अफसरों ने इस घटना को दबाने की पूरी कोशिश की मगर दबा ना सके

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jan 05, 2016

लखनऊ। लखीमपुर में के भीरा और किशनपुर सेंचुरी में टाइगर मरने की पोल मीडिया के सामने क्या खुली की वन कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। जंगल के अफसरों ने इस घटना को दबाने की पूरी कोशिश की मगर दबा ना सके। ऐसे में टाइगर मरने की सूचना लीक होने पर वन कर्मचारियों पर अफसरों के डंडे चल रहे हैं। दुधवा नेशनल पार्क में ठीक उसी तरह से अफसर भड़के हुए हैं जैसा लॉयन सफारी में शेरों के बच्चे की मौत पर भड़के थे।
गौरतलब है की इटावा लॉयन सफारी में शेर के बच्चों की मौत की खबर लाख छुपाने के बावजूद मीडिया को पता चल गई थी। इसके बाद वहां कर्मचारियों की पिटाई तक की गई। कुछ ऐसा ही किशनपर सेंचुरी में भी हो रहा है। यहां सोमवार की सुबह एक टाइगर का बच्चा मरा हुआ मिला। इसके बाद जंगल के अधिकारियों ने इस घटना को मीडिया से छिपाने की पूरी कोशिश की। मगर कुछ ही घंटों में यह सूचना आग की तरह फ़ैल गई।
मामले की जानकारी लखनऊ में बैठे वन विभाग के आला अफसरों और मुख्यमंत्री तक पहुंच गई। इससे किशनपर सेंचुरी में तिलमिलाए अधिकारीयों ने अपने यहां तैनात कर्मचारियों को थर्ड डिग्री देनी शुरू कर दी। नाम ना छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया की मामला गर्म होते ही बड़े अफसरों ने सभी की खूब क्लास लगाई है।