19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam 2024: इस दिन जारी होगा CBSE और UP बोर्ड के एग्जाम का टाइम टेबल, जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहार और राजस्थान बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि CBSE और यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब तक जारी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Dec 06, 2023

7262088890.png

बिहार और राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। वहीं बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से और इंटरमीडिएट का एग्जाम 1 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में छात्रों के लिए बड़ा सवाल यह है कि यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट कब तक जारी हो सकती है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट
साल 2023 की बात करें तो, यूपी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट 10 जनवरी के आसपास जारी की गई थी। इसके साथ ही, 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। 4 मार्च तक यह परीक्षाएं समाप्त भी हो चुकी थीं। ऐसे में यह संभावना है कि बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए यूपी बोर्ड इस महीने के लास्ट तक टाइम टेबल जारी कर सकता है। डेटशीट जारी करने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगी कई मशहूर हस्तियां, सचिन-विराट समेत अंबानी को भी न्योता

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 टाइम टेबल
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी। बोर्ड जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी करेगा। CBSE की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। साल 2023 की बात करें तो, CBSE ने 29 दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल को जारी कर दिया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर 2024 के लास्ट तक टाइम टेबल जारी किया जा सकता है।