
Holi Special Train
Holi Special Train: रेलवे प्रशासन के माध्यम से होली त्यौहार में ट्रेन यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा के लिए कई गाड़ियों के संचालन में कुछ परिवर्तन किया है। (Special Train ) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05012/05011 गोमतीनगर-छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी का संचालन गोमतीनगर से 21, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2024 को तथा छपरा से 22, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2024 को 04 फेरों के लिये किया जायेगा।
( Chief Public Relation Officer of North Eastern Railway ) 05012 गोमतीनगर-छपरा होली विशेष गाड़ी 21, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2024 को गोमतीनगर से 14.00 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 14.30 बजे, बुढ़वल से 14.55 बजे, करनैलगंज से 15.17 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे, मनकापुर से 16.19 बजे, बस्ती से 17.17 बजे, खलीलाबाद से 17.47 बजे, गोरखपुर से 18.30 बजे, पिपराइच से 19.12 बजे, कप्तानगंज से 19.34 बजे, रामकोला से 19.55 बजे, पडरौना से 20.12 बजे, ( Gomti Nagar - ChhapraGomtinagar Holi Special Train ) तमकुही रोड से 20.44 बजे, थावे से 21.50 बजे, दिघवा दुबौली से 22.37 बजे, मसरख से 23.07 बजे तथा छपरा कचहरी से 23.52 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.05 बजे पहुँचेगी। 05011 छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी 22, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2024 को छपरा से 05.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 06.00 बजे, मसरख से
( North Eastern Railway) 06.42 बजे, दिघवा दुबौली से 07.02 बजे, थावे से 08.05 बजे, तमकुही रोड से 08.47 बजे, पड़ौना से 09.17 बजे, रामकोला से 09.47 बजे, कप्तानगंज से 10.12 बजे, पिपराइच से 10.35 बजे, गोरखपुर से 11.20 बजे, खलीलाबाद से 12.02 बजे, बस्ती से 12.27 बजे, मनकापुर से 13.30 बजे, गोंडा से 14.00 बजे, करनैलगंज से 14.35 बजे,बुढ़वल से 14.57 बजे, तथा बाराबंकी से 15.27 बजे छूटकर गोमतीनगर 16.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 7 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Published on:
14 Mar 2024 08:47 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
