17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉकरोच भगाने के 6 आसान उपाय, सिर्फ एक बार प्रयोग करें

हर घर में सबसे बड़ी समस्या मच्छर और कॉकरोच बनें हुए हैं। जिनसे काफी गंभीर बीमारियाँ आती हैं। हम आपको बता रहे हैं 6 घरेलू उपाय जिनसे कॉकरोच को भगा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

May 03, 2022

Symbolic Pics ot Rid of Cockroaches in India

Symbolic Pics ot Rid of Cockroaches in India

कॉकरोच शारीरिक तौर पर भले ही किसी को न नुकसान पहुँचाए मगर ये अपने ये अपने शरीर पर अनेकों ऐसे हानिकारक और विषैले बैक्टीरिया और जीवाणु लेकर घुमते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं।

केरोसिन का प्रयोग

मिट्टी का तेल या केरोसिन के प्रयोग से कॉकरोच बहुत तेजी से घर से भागते हैं। केरोसिन को स्प्रे कैन में भरकर या फिर पुरानी रखी किसी बोतल में छेद करके जहाँ पर कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं वहाँ इसका छिड़काव कर दें। ताकि इसकी गंध से भाग जाये. स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढककर रखें।

धनिया से भगाएँ कॉकरोच

पुदीने की तेज खुशबू भी कॉकरोच को घर से भागने का एक कारगर उपाय हैं। घर में जहाँ-जहाँ कॉकरोच रहते हैं वहाँ पर पुदीने की पत्तियां रख दें। ऐसा करने से कॉकरोच भाग जायेंगे।

नीम की से भगाएँ कॉकरोच

नीम एक ऐसा वृक्ष हैं जिसके हजारों फायदे हैं. सदियों से ही इसका उपयोग कीटों को मारने और दूर भागने के लिए किया जाता रहा हैं। नीम के पतियों में वोलेटाइल तत्व मौजूद हैं जो कि कीटों को दूर भागते हैं। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका छिडकाव कॉकरोचों वाली जगह पर डाल दें।

चीनी, बोरिक एसिड, शक्कर से भगाएँ कॉकरोच

बोरिक एसिड का उपयोग कॉकरोचों को मारने के लिए किया जाता हैं लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं करे तो ही अच्छा हैं क्योंकि यह एक कीटनाशक हैं जो कि कीटों को डीहाइड्रेट करके उनके पाचन तंत्र को नष्ट कर देता हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आटे और शक्कर की गोलियों में इसे मिलकर कॉकरोचों वाली जगह पर रख दे। शक्कर कॉकरोचों को आकर्षित करती हैं। और यह उनके शरीर में चला जाता हैं।

लौंग और पुदीने से भागेंगे कॉकरोच

लौंग और पुदीने की तरह यह भी कॉकरोचों को घर से भागने का एक क्रांतिकारी उपाय हैं। तेज पान से भी तीक्ष्ण गंध आती हैं जो कि कॉकरोचों को घर से दूर रखता हैं।

खीरे का उपयोग

आम तौर पर गर्मियों में ज्यादा खाया जानें वाला खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जो कि उसके आस पार किट पतंगे विकसित नहीं होने देता हैं। इसका उपयोग कॉकरोचों को घर से भागने के लिए किया जा सकता हैं। खीरे की टुकडे घर के कोनो या कॉकरोचों वाली जगहों पर रख दे। कॉकरोच भाग जायेंगे।

पाइप और नली में जाली लगाएं

घर में कॉकरोच घर में मौजूद नलियों और पाइप की जगह से घुसते हैं। इसीलिए कॉकरोचों से बचने के लिए इन नलियों को बारीक जालियों से बंद कर दें।

यह भी पढे: छिपकली भगाने के घरेलू उपाय, दोबारा नहीं होगी परेशानी