16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पैसा खर्च किए बिना धीमी पड़ी पंखे की रफ्तार करें दोगुनी, बिल भी होगा आधा

क्या आप भी पंखे की धीमी रफ्तार से परेशान है? यदि हाँ तो परेशान न हो। हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिससे आप घर बैठे पंखे ठीक कर लेंगे। पढ़ें टिप्स

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 24, 2023

tips to increase old fan speed

पंखे की रफ्तार को करें ठीक

अप्रैल का महिना शुरू होने को है और गर्मी अपना विकराल रूप में आने को तैयार बैठा है। ऐसे में घरों में पुराने पंखे और कूलर की रफ्तार धीमी होने के कारण आप तक हवा नहीं पहुँच पा रही। हालांकि गर्मियों में यह समस्या आम है। लेकिन अगर आप यह महसूस कर रहे हैं कि आपका पंखा व कूलर हवा कम दे रहा है और बिजली की खपत अधिक हो रही तो आपको इस समस्या पर खास ध्यान देने की जरूरत है। आज हम आपको ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे आप एक मिनट के भीतर अपने पुराने पंखे की स्पीड को दोगुनी कर लेंगे और साथ ही इस ट्रिक के मदद से आप बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उस खास तरकीब के बारे में।

बिना एक रुपए खर्च किए पंखे की रफ्तार बढ़ाएं
गर्मी शुरू होते हीं घर के पुराने पंखे व कूलर के नखरे बढ़ जाते हैं। वह न तो ठीक रफ्तार से हवा दे पाते न बिजली की खपत को कम कर पाते हैं। अब ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना एक रुपए खर्च किए और बिना इलेक्ट्रिशन की मदद लिए खुद से ही अपने पंखे की धीमी रफ्तार को तेज कर सकते हैं और इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। पंखे-कूलर के जानकारों के आधार पर कोई भी पंखा कम प्रेशर उत्पन्न करते हुए हवा फेंकता है। यह तरीका पंखे के चारों तरफ मौजूद हवा को काटने और उसे एक दिशा में फेंकने का है। और यही वजह है की पंखे के आगे का हिस्सा नुकीला और घुमावदार होता है जिससे की इस प्रक्रिया में पंखे को मदद मिल सके।

धूल मिट्टी जमने के कारण भारी चलता है पंखा
जानकार बताते हैं कि पंखे के नुकीले हिस्से पर धूल मिट्टी जम जाता है और जैसे जैसे यह परत अधिक होती है वैसे ही आपका पंखा भारी चलने लगता है। और इस कारण से पंखे के ब्लेड को हवा काटने में परेशानी होती है और इसकी वजह से पंखे की मोटर पर अधिक लोड पड़ने लगता है। और इसकी वजह से ही पंखे की रफ्तार धीमी हो जाती है। और जैसा की आपको पता है की जैसे ही लोड बढ़ता है, बिजली की खपत भी अधिक होने लगती है। और यही प्रक्रिया सारे पंखे चाहे वह छत का पंखा हो, कूलर हो, ब्लोअर हो या टेबल फैन पर लागू होती है।

इस तरीके से होगा बिजली का बिल कम
दोस्तों, धीमी पड़ी पंखे की रफ्तार को आप खुद घर बैठे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक गीले कपड़े से पंखे के आगे वाले हिस्से को अच्छी तरीके से साफ करें। ध्यान रहे की सफाई हल्के हाथों से हो क्योंकि ब्लेड पर दबाव पड़ने से ब्लेड मुड़ सकते हैं और इससे पंखे का अलाइनमेंट बिगड़ सकता है। सफाई करने के बाद आप स्क्रू ड्राइवर से पंखे पर लगे सारे नट बोल्ट को टाइट कर दें। कई बार लंबे समय तक ध्यान न देने के कारण पंखे का नट बोल्ट ढीला पद जाता है और फिर पंखा अच्छे तरीके से हवा नहीं काट पाता। इतना करने के बाद आप खुद पाएंगे कि आपका पंखा जो धीमा पड़ गया था वह दोगुनी रफ्तार से चल रहा है। और सफाई हो जाने के कारण पंखे के मोटर से लोड भी कम होगा जिससे बिजली की खपत कम होने लगेगी और आपका बिजली का बिल भी बचेगा।