27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

97 IAS अफसरों का आज होगा प्रमोशन, ये बनेंगे प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Promotion: यूपी कैडर के कुल 97 IAS अफसरों को नए साल की शुरुआत में ही प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है। पदोन्नति के बाद कुल 4 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव और 17 आईएएस अफसर सचिव के पद पर प्रमोट होंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Jan 01, 2024

97_ias_officers_promotion.jpg

UP IAS Promotion: यूपी कैडर के कुल 97 IAS अफसरों को नए साल की शुरुआत में ही प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है। पदोन्नति के बाद कुल 4 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव और 17 आईएएस अफसर सचिव के पद पर प्रमोट होंगे। वहीँ, प्रमुख सचिव और सचिव रैंक पर पदोन्नत होने वाले कुछ अफसरों को नई तैनाती मिल सकती है। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में DPC की अहम मीटिंग हुई थी। मीटिंग में शामिल नियुक्ति विभाग के ऑफिसरों के अनुसार, सीएम ने अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। आज यानी सोमवार को पदोन्नति के आर्डर जारी हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अभी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया जाएगा।

ये चार अधिकारी बनेंगे प्रमुख सचिव
इस पदोन्नति प्रक्रिया के अंतर्गत 1999 बैच के चार आईएएस अफसर 25 वर्षों की सेवा पूरी करने पर आयुक्त और सचिव से प्रमुख सचिव बनाए जायेंगे। इन चार अधिकारीयों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, आयुक्त अलीगढ़ मंडल रविंद्र, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के MD पी. गुरुप्रसाद और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार शामिल हैं।

ये अफसर बनेंगे सचिव
वहीँ, 2008 बैच के 17 अधिकारी जो अपनी 16 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं वे विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर प्रमोट होंगे। इन अधिकारीयों में किंजल सिंह, डॉ. सरोज कुमार, के. विजयेंद्र पांडियन, सौम्या अग्रवाल, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, पवन कुमार, अमृत त्रिपाठी, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, डॉ. वेदपति मिश्र, बी. चंद्रकला, बाल कृष्ण त्रिपाठी, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, चंद्र भूषण सिंह और अखिलेश सिंह शामिल हैं।

इन अधिकारीयों को भी प्रमोशन
2011 बैच के 24 आईएएस अधिकारी जो 13 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, जो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी हैं। इन अधिकारीयों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सिलेक्शन ग्रेड में प्रमोट किया जाएगा। वहीँ, 9 साल की सेवा पूरी करने वाले 34 अफसर सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में पदोन्नत किए जायेंगे। और 2020 बैच के 18 अधिकारी जो 4 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं वे सीनियर टाइम स्केल में प्रमोशन पाकर जॉइंट मैजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे।