scriptGharauni Certificate: सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को आज सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र | Today June 25 Yogi Adityanath will hand over house certificate | Patrika News

Gharauni Certificate: सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को आज सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र

locationलखनऊPublished: Jun 25, 2022 01:24:29 am

Submitted by:

Ritesh Singh

(Follow up) .ग्रामीणों को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने के प्रयास में तेजी से जुटी है योगी सरकार
.प्रदेश के कुल 68641 गांव में ड्रोन सर्वे का कार्य हो चुका है
.ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति संबंधी विवादों को लगेगा विराम

Gharauni Certificate: सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को आज सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र

Gharauni Certificate: सीएम योगी 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को आज सौपेंगे उनके घरौनी प्रमाणपत्र

एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून को स्वामित्व योजना के तहत 1081062 ग्रामीणों को डिजिटल माध्यम से उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने वाला दस्तावेज (ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी प्रमाण पत्र) सौंपेंगे।
योजना का लाभ पाने वाले ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से काफी राहत मिलेगी। उनके लिए बैंकों से लोन प्राप्त करना आसान हो जाएगा। अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राप्त करने में भी घरौनी के दस्तावेज उनके काम आ सकेंगे। राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जनपदों में घरौनियां तैयार किए जाने का कार्य बड़ी तेजी से कर रही है।अभिलेखों को तैयार करने के लिए 1,10313 ग्रामों को चिन्हित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल, 2020 से शुरू की गई स्वामित्व योजना का लाभ सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की ग्रामीण जनता को भी दिला रहे हैं। स्वामित्व योजना के तहत 20 जून तक प्रदेश के कुल 68641 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। 23287 ग्रामों में कुल 3428305 घरौनियां तैयार हो चुकी हैं।

योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेखों का निर्माण हो जाने पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति संबंधी विवाद काफी कम हो जाएंगे। स्वामित्व का अभिलेख बन जाने पर न्यायालय में चल रहे विवादों का निस्तारण जल्द होगा। आबादी क्षेत्र का प्रारंभिक डाटा मिलने पर सरकार विकास की योजनाओं को आसानी से संचालित करा सकेगी। इन अभिलेखों के तैयार हो जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय तरलता एवं वित्तीय सुदृढ़ता के साथ ही विकास की प्रक्रिया को भी गति मिलेगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश में 23 दिसम्बर 2021 तक 5 चरणों में कुल 15940 ग्रामों में 2347243 घरौनियों का वितरण कर चुकी है। सरकार ने पहले चरण में 11 अक्टूबर 2020 को 346 ग्रामों में 41731, दूसरे चरण में 25 दिसम्बर 2020 को 229 ग्रामों में 10041, तीसरे चरण में 12 फरवरी 2021 को 1001 ग्रामों में 157224, चतुर्थ चरण में 24 अप्रैल 2021 को 427 ग्रामों में 53424 और पांचवें चरण में 23 दिसंबर 2021 को 13937 ग्रामों में 2084823 घरौनियों का वितरण किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो