16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Panchang (2nd march 2022) आज का हिन्दू पंचांग: आज युगादि तिथि है, ये काम करने से घर में आती है लक्ष्मी

दिनांक - 02 मार्च 2022 दिन - बुधवार विक्रम संवत - 2078 शक संवत -1943 अयन - उत्तरायण ऋतु - वसंत ऋतु मास - फाल्गुन पक्ष - कृष्ण तिथि - अमावस्या रात्रि 10:55 तक तत्पश्चात प्रतिपदा नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 02:40 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद योग - शिव सुबह 08:06 तक तत्पश्चात सिद्ध राहुकाल - दोपहर 12:00 से दोपहर 01:30 तक सूर्योदय - 06:14 सूर्यास्त - 17:46 दिशाशूल - उत्तर दिशा में व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, द्वापर युगादि तिथि विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 02, 2022

panchang2.jpg

युगादि तिथि

-02 मार्च 2022 बुधवार को युगादि तिथि है

जैसे कि हम जानते हैं कि चार युग होते है

-सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, कलियुग ये सभी युग भिन्न भिन्न तिथियों को प्रारम्भ हुए थे l

-युग+आदि अर्थात युग के आरम्भ होने की तिथि, इसे ही युगादि तिथि कहते हैं अर्थात जिस तिथि को अतीत या भविष्य में एक नया युग आरम्भ हुआ या होगा, वही युगादि तिथि कहलाती है

-युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन आदि अक्षय (जिसका नाश/क्षय न हो) फल होता है l

*प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।

*नारद पुराण, हेमाद्रि, तिथितत्व, निर्णयसिन्धु, पुरुषचिन्तामणि, विष्णु पुराण और भुजबल निबन्ध में इसका उल्लेख प्राप्त है।

समृद्धि बढ़ाने के लिए

-कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी

-दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए

02 मार्च 2022 बुधवार को अमावस्या है

घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं

अमावस्या

अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है

धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए

हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें

सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें

आहुति मंत्र

१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

ये भी पढ़ें: इस बार भारत में असहनीय गर्मी, खतरे के निशान से ऊपर जाएगा पारा, जानें अपने जिले में क्या होगी स्थिति