17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: उत्तर प्रदेश के 10 ऐसे सितारे, जो बॉलीवुड में कर रहे हैं राज

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले फिल्मी सितारों में एक चीज कॉमन है और वो है उत्तर प्रदेश।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Jan 16, 2023

photo_6336815403472368246_x.jpg

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। हिन्दी सिनेमा में 5 दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी शुरूआती फिल्मों से ही एंग्री यंग मैन का टैग मिल गया था। लोग उन्हें प्‍यार से ‘बिग बी’ और ‘शहंशाह’ कहते हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं।

photo_6336815403472368244_x.jpg

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को कौन नहीं जानता है। इन्होंने ने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम किया है। इनका जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। इन्होने 1980 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। नसीरुद्दीन शाह को पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।

cd5c7610-ffeb-4945-90e7-ae989522ff8f.jpg

राज बब्बर एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। यह हिंदी फिल्मों समेत पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय करते हैं। राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। राज-बब्बर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आगरा कॉलेज आगरा से पूरी की है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1977 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से की थी।

67ad59dc-5c8e-4f78-a746-62bb155fed06.jpg

रजा मुराद बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग और अपने आवाज के लिए जाने जाते हैं। रजा मुराद का जन्‍म 23 अगस्‍त 1946 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ था। उनके पिताजी भी बॉलीवुड में एक बड़े कलाकार थे। रजा मुराद अपने फिल्‍मी करियर में अब तक 250 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। इन्होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया है।

ad8d87c5-8c76-4956-b9b1-1e3ba1b320f5.jpg

बॉलीवुड में कॉमेडियन अभिनेता राजपाल यादव को कौन नहीं जानता है। इनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला में हुआ था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से किया था। इसी साल इन्होने टीवी सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में भी काम किया था। ये अपने कॉमेडी एक्टिंग से दर्शकों को लोट पोट कर देते हैं।

24f9e9a4-4812-4740-ad2b-30875aaea868.jpg

तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। बॉलीवुड में लोग इनको स्क्रीन राइटर और कास्टिंग डॉयरेक्टर के रूप में भी जाने जाते हैं। इनका जन्म 3 जुलाई 1976 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मदनपुर गांव से है। इनके पिता हाईकोर्ट के जज थे और माता संस्कृत की प्रोफेसर थीं। तिग्मांशु ने1990 मे फिल्म बैंडिट क्वीन मे बतौर कास्टिंग डॉयरेक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

photo_6336815403472368241_x.jpg

जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और डायरेक्टर है। यह हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में काम करते हैं। जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड की अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इन्हें लोग दमदार एक्टिंग की वजह से जानते हैं। जिम्मी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में हुआ था। उनके पिता का नाम सत्यजीत सिंह शेरगिल है और वह एक पेंटर हैं।

photo_6336815403472368250_x.jpg

विनीत कुमार सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेता और लेखक हैं। विनीत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में फिल्म पिताह से की थी। विनीत कुमार सिंह का 15 जनवरी 1980 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले विनीत राज्य स्तरीय पर बास्केटबाल के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।