12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरव्यू देने जा रहे हैं, इन 5 बातों का रखें ध्यान नौकरी होगी पक्की

हर युवा के मन में एक अच्छी नौकरा पाने का सपना होता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Feb 26, 2018

lucknow

लखनऊ. हर युवा के मन में एक अच्छी नौकरा पाने का सपना होता है। उस सपने को पूरा करने के लिए वह जी जीन से मेहनत भी करता है। लेकिन कई बार उसका ये सपना सच होते-होते रह जाता है और उसका एस सबसे बड़ा कारण होता है नौकरी का इंटरव्यू। कई बार आप सारे एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड से बाहर हो जाते हैं। कई मामलाों में तो ऐसा भी होता है कि आप उस उस इंटरव्यू में अच्छा परफार्म कर सकते हैं लेकिन हड़बड़ाहट में आप डिस्क्वालीफाई कर जाते हैं।

इंटरव्यू में आपका अच्छा प्रदर्शन ही आपको मनमाफ़िक सैलरी वाली नौकरी दिला सकता है। आज हम आपको इंटरव्यू को लेकर कुछ ख़ास बातें बता रहे हैं जिन्हें अमल में लाने से आपका इंटरव्यू अच्छा हो सके।

झूठ न बोलें
कुछ लोग बिना मतलब अपनी झूठी तारीफ शुरू कर देते हैं। खुद को परफेक्ट साबित करने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर बता देते हैं, जो कि गलत है। इंटरव्यू में सच ही बोलें। इंटरव्यू के दौरान कुछ भी बोलने से पहले सोचें।

जो कर सकें वही बताएं
कुछ लोग सोचते हैं इंटरव्यू में वह अगर यह बता देंगे कि मुझे यह सारे काम आते हैं तो आसानी से नौकरी मिल जाएगी तो आप गलत सोचते हैं। आपके ऐसा बोलने से इंटरव्यू लेने वाले पर आपका गलत इम्प्रेशन जाता है। आप जितना काम कर सकें उतना ही बताएं।

मजबूतियां गिनाएं
उम्मीदवारों को अपनी कमियां गिनाने से बचना चहिए। निजी जिंदगी की दिक्कतें तो भूलकर भी न बताएं। आप अपनी मजबूती बताकर अपना दावा नौकरी के लिए और पुख्ता कर सकते हैं।

कम बोलें
जितना जरुरी हो उतना ही बोलें। जितना पूछा जाए उतना ही बताएं। इंटरव्यू लेने वाला आदमी आपको जानना चाहता है, उसे जानने को मौका दें लेकिन ध्यान रहे आप सोच समझकर ही कुछ भी बोलें।

इंटरव्यू देने के लिए जाने से पहले सामान्य ही रहे, कुछ ख़ास करने की जरूरत नहीं है। डरे नहीं, वो आपको अपनी कंपनी में जगह देने के लिए बैठे हुए हैं न कि आप को भगाने के लिए।