7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Top Sex Scandal- उत्तर प्रदेश में यह हैं बड़े सेक्स स्कैण्डल

यूपी के सियासत में बदनाम सियासतदां

3 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Sep 01, 2016

ND Tiwari and Sandeep Yadav

ND Tiwari and Sandeep Yadav

लखनऊ.आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप यादव ही ऐसे इकलौते नेता नहीं हैं जो सेक्स स्कैण्डल में फंसे हैं। सेक्स स्कैण्डल में यूपी के कई दिग्गज नेता भी फंस चुके हैं। आप भी जानिए आखिर किन नेताओं की राजनीति सेक्स स्कैंडल की वजह से डूबी।

दिल्ली में अचानक संदीप यादव की सीडी कांड ने मंत्रियों का घिनौना चेहरा उजागर किया उसी तरह यूपी के नेता और मंत्री भी बेनकाब हो चुके हैं। इसमें अमरमणि त्रिपाठी, आनंद सेन और एनडी तिवारी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जो काफी प्रभावशाली रह चुके हैं।

Amarmani Tripathi

मधुमिता और अमरमणि त्रिपाठी
मधुमिता एक कवयित्री थीं। उस समय यूपी के मंत्री अमरमणि से उनका प्यार परवान चढ़ा। दोनों गुपचुप मिलने लगे। इस दौरान मधुमिता गर्भवती भी हुईं। यह बात मंत्री की पत्नी को पता चला। पत्नी को दोनों की नज़दीकियां रास नहीं आई और साल 2003 में मधुमिता की ह्त्या करवा दिया गया। हत्या के बाद अमरमणि जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।



आनंद सेन और शशि

यूपी के फैज़ाबाद की रहने वाली शशि लॉ की स्टूडेंट थी। शशि और आनंद सेन एक दूसरे के करीब आ चुके थे। शशि राजनीती में आना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने आनंदसेन से कई बार बात भी की। मगर आनंद शशि को इस्तेमाल कर रहा था। वर्ष 2007 अक्टूबर में शशि गायब हो गई। लंबी छान-बीन के बाद धड़ पकड़ शुरू हुई। उसके बाद पता चला की शशि की ह्त्या हुई है। इस मामले में आनंदसेन पर आरोप लगे।

Anand Sen Sex Scandle

एनडी तिवारी सेक्स स्कैंडल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी का सेक्स स्कैंडल काफी चर्चा में रहा। उनका तीन महिलाओं के संग आपत्तिजनक काम करते हुए सीडी वायरल हो गई। इसके इस्तीफा देना पड़ा था। इतना ही नहीं उस समय भी चर्चा में में आये जब शेखर नाम के एक शख्श ने उनको अपना पिता कहा। इसको साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट तक किया गया।

देश के बड़े सेक्स स्कैंडल

भंवरी और मदरेणा मामला

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदरेणा और नर्स भंवरी देवी के अवैध संबंधों की चर्चा खूब हुई थी। राजस्थान की राजनीति जल उठी थी जब भंवरी देवी गायब हुईं और आरोप मदरेणा पर लगे।

राघव जी सेक्स स्कैंडल
मध्य प्रदेश की राजनीति के वरिष्ठ नेता राघव जी पर अपने नौकर से अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा था।

अभिषेक मनु सिंघवी सीडी केस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता का सनसनी मचाने वाली सीडी सामने आई। अभिषेक सुप्रीम कोर्ट के लॉयर्स चेम्बर में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे।

गोपाल कांडा और गीतिका शर्मा
गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थीं। उन्होंने आत्महत्या किया जिसके बाद गोपाल कांडा द्वारा उनके साथ किये गए यौन शोषण का मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन राशियों को बचकर रहना होगा

यह संकेत बताते हैं आप पर काला जादू हुआ है, सूर्यग्रहण है काला जादू करने का दिन