
Lucknow News
Lucknow News : लखनऊ के पीजीआई इलाके में रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निर्माणधीन मैरेज हॉल की सामान ले जाने वाली टेम्परेरी लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति मैरेज हाल के निर्माण से ही जुड़े थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी भेजवा दिया है।
ठेकेदार के साथ लेबर गए थे साइट देखने
पुलिस के अनुसार आर्नेट बैंकेट हाल, सेक्टर 6ए वृंदावन योजना, थाना पीजीआई लखनऊ के निर्माणधीन बिल्डिंग में सामान ले जाने वाली लिफ्ट के फेल हो जाने के कारण लिफ्ट पर सवार तीन व्यक्ति लिफ्ट के साथ नीचे गिर गए, जिनको घायल अवस्था में वहां के कर्मचारियों द्वारा अपेक्स ट्रामा सेंटर पीजीआई लखनऊ ले जाया गया। जिसमें से दो व्यक्ति योगेश मिश्रा (टाइल्स लगाने का ठेकेदार) पुत्र राम विशाल मिश्रा उम्र 42 वर्ष पता ग्राम खमरिया मिश्रा पोस्ट बभनान थाना छपिया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश व भरत लाल पुत्र रामदेव उम्र 41 वर्ष, निवासी कुसमौरा, थाना निगोहा लखनऊ की मौत हो गई।
एक व्यक्ति पप्पू पुत्र श्री सुदर्शन महतो, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी छपरा बिहार घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।
लिफ्ट गिरने से मचा हड़कंप
लिफ्ट गिरने की तेज आवाज पर मौके पर काम कर रहे मजदूर पहुंचे पर तब तक ठेकेदार और मजदूर भरतलाल की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पप्पू को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस और मालिक को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी भेजवाया।
Published on:
16 Jul 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
