
ट्रेन हादसे
Train Accident: धनबाद से फिरोजपुर जा रही गंगा सतलज एक्सप्रेस में अफवाह फैल गई की आग लग गई है जिसके बाद कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े। वास्तव में इसकी एक बोगी के स्प्रिंग ट्राली से चिंगारी उठने की बात बताई जा रही है जो मामूली आग थी और उसे नियंत्रित कर लिया गया। लेकिन यह सूचना मिलते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री कूद गए और लगभग एक दर्जन यात्री ट्रेन जाने की बाद भी अपनी यात्रा निरस्त कर दिए।
बाराबंकी के पास हुआ हादस
ट्रेन नंबर 133 08 गंगा सतलज एक्सप्रेस बाराबंकी से लखनऊ के बीच थी। फायर कंट्रोल रूम को सूचना लगभग शाम को 5:00 बजे मिली कि ट्रेन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अफसर अग्निशमन दल की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंच रहे थे लोको पायलट ने अग्निशमन दल का इशारा समझ कर ट्रेन को रोक दिया।
मामूली आग पर काबू पाने के बाद करीब 15 मिनट बाद के को रवाना कर दिया गया। लेकिन 50 से अधिक यात्री ट्रेन से नीचे कूद चुके थे और दर्जन भर यात्रियों ने अपनी यात्रा भी रद्द कर दी हालांकि ट्रेन से उदय यात्रियों में से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
Published on:
07 Jun 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
