20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के 22 रेलवे स्टेशन बनेंगे कोरोना केयर सेंटर, चिकित्सीय सुविधा से लेकर हाउसकीपिंग तक होगी पूरी व्यवस्था

- उत्तर प्रदेश के 22 रेलवे स्टेशनों को कोरोना केयर सेंटर के लिए किया चिन्हित - कोरोना केयर सेंटर में खानपान, बिजली, चिकित्सीय सुविधा रहेगी मौजूद

2 min read
Google source verification
उत्तर प्रदेश के 22 रेलवे स्टेशन बनेंगे कोरोना केयर सेंटर, चिकित्सीय सुविधा से लेकर हाउसकीपिंग तक होगी पूरी व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के 22 रेलवे स्टेशन बनेंगे कोरोना केयर सेंटर, चिकित्सीय सुविधा से लेकर हाउसकीपिंग तक होगी पूरी व्यवस्था

लखनऊ. कोरोना वायरस (Covid-19) की लड़ाई में राज्यों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही रेलवे ने अपने स्तर पर वायरस की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 215 रेलवे स्टेशनों को कोरोना केयर सेंटर के लिए चिन्हित किया है। इनमें से उत्तर प्रदेश के 22 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर कोरोना वार्ड में बदले गए रेलवे कोचों को तैयार किया जाएगा। इनमें संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था के साथ ही उनके क्वारंटाइन होने की भी व्यवस्था होगी। चिन्हित किए गए 85 स्टेशनों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। जबकि 130 स्टेशनों को विभिन्न राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से सौंपा जाएगा।

बिजली और सुरक्षा के होंगे इंतजाम

कोरोना केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन किया जाएगा। कोरोना केयर सेंटर में बिजली, खानपान, चिकित्सीय सुविधाएं और हाउसकीपिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य और रेल मंत्रालय ने संयुक्त रूप से गाइड लाइन तैयार की है, जिसके तहत इन केयर सेंटरों का संचालन किया जाएगा।

इन राज्यों को मिलेगी सुविधा

चिन्हित किए गए 215 रेलवे स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 22 और बिहार के 15 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। उत्तरी राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड प्रमुख हैं, जबकि दक्षिण के राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना व केरल प्रमुख है। पश्चिमी राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा के स्टेशन शामिल किए गए हैं। पूर्वी राज्यों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, असम और त्रिपुरा के स्टेशन चिह्नित किए गए हैं। रेलवे सभी राज्यों के लिए अपने नोडल अफसर की भी सूची जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें: भारतीय नागरिकों को वापस लाने की कवायद तेज, विदेश में फंसे 183 यात्रियों को लेकर 9 मई को लखनऊ पहुंचेगी एयर इंडिया की फ्लाइट