
train
लखनऊ. होली में अपने घर जाने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। रविवार को लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली 24 इंटरसिटी अौर मेमू ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा पुष्पक, उत्सर्ग, वरुणा, राप्तीसागर सहित 40 ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। इसकी बड़ी वजह हरौनी के पास नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह बताई जा रही है।
ये गाड़ियां होंगी प्रभावित
डीसीएम ने बताया कि छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस (17191) को लखनऊ जंक्शन पर टर्मिनेट कर दिया जाएगा। फर्रुखाबाद से छपरा जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस (17192) को लखनऊ जंक्शन से चलाया जाएगा। वाराणसी से कानपुर जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस (24228) को चारबाग रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया जाएगा। यह गाड़ी वाराणसी के लिए वरुणा एक्सप्रेस (26227) बनाकर चलेगी।
देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें
चित्रकूट एक्सप्रेस(15205) लखनऊ जंक्शन से दो घंटे की देरी से रवाना होगी। इसके अलावा लखनऊ जंक्शन कल्याणपुर मेमू (64255) जंक्शन पर डेढ़ घंटे, लखनऊ कानपुर मेमू (64211) चारबाग से तीन घंटे, लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस (22122) तीन घंटे की देरी से चारबाग से चलेंगी। कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14124) कानपुर से एक घंटे की देरी से रवाना होगी। वहीं लखनऊ बाराबंकी मेमू(64234) चारबाग की जगह लखनऊ जंक्शन से चलेगी।
इनको रोका जा सकता है
मुम्बई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (12434) को शनिवार को 15 मिनट के लिए रास्ते में रोका जाएग। एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस (13542) को 40 मिनट, बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (19021) को एक घंटे, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) को तीस मिनट, बरौनी एक्सप्रेस (11123) को 50 मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस (15808) को 40 मिनट रोककर चलाया गया। इससे रविवार को कई गाड़ियां देरी से पहुंचेंगी। राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) रविवार को रास्ते में 50 मिनट के लिए रोकी जानी है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
झांसी-लखनऊ झांसी इंटरसिटी (11109)
लखनऊ-झांसी इंटरसिटी (11110)
लखनऊ आगरा इंटरसिटी (12179)
आगरा-लखनऊ इंटरसिटी (12180)
फैजाबाद कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी (14221)
कानपुर अनवरगंज फैजाबाद इंटरसिटी (14222)
झांसी लखनऊ पैसेंजर (51713)
लखनऊ झांसी पैसेंजर (51714)
लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू (4251)
कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू (64252)
लखनऊ कानपुर मेमू (64203)
कानपुर लखनऊ मेमू (64204)
लखनऊ कानपुर मेमू (64205)
कानपुर लखनऊ मेमू (64203)
लखनऊ कानपुर मेमू (64407)
कानपुर लखनऊ मेमू (64210)
कानपुर लखनऊ मेमू (64212)
कानपुर लखनऊ मेमू (64213)
कल्याणपुर लखनऊ मेमू (64214)
लखनऊ जंक्शन कल्याणपुर मेमू (64253)
कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू (64254)
लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू (64257)
लखनऊ जंक्शन बाराबंकी मेमू (64274)
बाराबंकी लखनऊ जंक्शन मेमू (64275)
Published on:
25 Feb 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
