समाजवादी पार्टी की ओर से आज यानी सोमवार को तीन विधायकों को निष्कासित किए जाने के फैसले को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सही बताया। उन्होंने तीनों विधायकों को 'गद्दार' बताया है।
दरअसल सपा की ओर से विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को निष्कासित किया गया है। इस पर इमरान मसूद इस निष्कासन को सही ठहराया है। इमरान मसूद ने कहा कि पार्टी में गद्दारों को साथ नहीं रखा जाता है। गद्दारों को तो बाहर ही निकाला जाता है।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा, "मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और अब आजादी के साथ बातें कर सकूंगा। हालांकि, मैं पहले भी बातें रखता था, लेकिन तब मुझे बागी कहा जाता था। अब मैं पूरी आजादी के साथ बात कह सकूंगा। कोई मुझे बागी कहने की हिम्मत नहीं करेगा।" उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाना चाहती है।
विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा, "मैं सपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि मैं तो एक साल से इस दल में नहीं था। मैंने तो एक साल पहले भाजपा ज्वाइन कर ली थी। ऐसे में सपा का यह कैसा निष्कासन हुआ? मैं हैरान हूं कि एक साल से दल में नहीं हूं तो निष्कासन किसका हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि अंतरात्मा मर चुकी है तो उन्हें पता होना चाहिए कि अंतरात्मा तो उनकी मर जाती है, जिनकी जिंदा नहीं होती है।"
ईरान-इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच सोनिया गांधी के संपादकीय पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि क्या गलत कहा है, उन्होंने जो कहा वो बिल्कुल सही कहा है। ईरान के साथ हमारे रिश्ते हैं। भारत पर जब भी बुरा वक्त आया। ईरान हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है। आज ईरान पर बुरा वक्त आया है तो हमें उसके साथ खड़ा रहना चाहिए।
Updated on:
23 Jun 2025 07:00 pm
Published on:
23 Jun 2025 06:59 pm