
लोक निर्माण विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव, PC: 'X'
प्रदेश में PWD की कार्यप्रणाली को ठीक ढंग से चलाने के लिए सरकार ने विभाग के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस सिलसिले में कुछ महत्वपूर्ण तबादले किए हैं।
इस बदलाव के तहत अशोक कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्हें विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो विभागीय नीति निर्धारण और कार्यों की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
वहीं, मुकेश चंद्र शर्मा को ग्रामीण सड़कों के प्रमुख अभियंता के रूप में तैनात किया गया है। अब वे राज्य की ग्रामीण सड़कों के निर्माण, रखरखाव और विकास कार्यों की निगरानी करेंगे। इसके अतिरिक्त विजय कुमार कनौजिया को परिकल्पना एवं नियोजन प्रभाग का प्रमुख अभियंता बनाया गया है।
यह फेरबदल विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किया गया है ताकि भविष्य की परियोजनाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वित हो सकें।
Published on:
17 Jun 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
