
सीएम पुष्कर सिंह धामी
Transfer order:एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए कर्मचारियों का तबादला होने वाला है। दरअसल, उत्तराखंड में सैकड़ों कर्मचारी लंबे से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। ये मामला सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में है। उन्होंने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के तबादले करें। सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में यह निर्देश दिए।सीएम ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाय। जिलों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। जन शिकायतों का जल्द समाधान हो, इसके लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए और ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्होंने वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम करने के भी निर्देश दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्था करने, आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
Updated on:
08 Apr 2025 09:45 am
Published on:
08 Apr 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
