17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवहन मंत्री ने बस संचालन को लेकर जारी किए कड़े दिशा-निर्देश, क्या बोले ?

Lucknow News: परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि बसों को कार्यशाला से बाहर करते समय आरएम, एसएम एआरएम किसी एक की उपस्थिति होना अनिवार्य है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 12, 2023

परिवहन मंत्री ने बस संचालन को लेकर जारी किए कड़े दिशा-निर्देश, क्या बोले ?

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें

यूपी के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम की बसों में आग लगने और उनके दुर्घटनाग्रस्त होने को गंभीरता से लिया है।

उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों का संचालन पूरी तरह से जांच-पड़ताल के पश्चात ही हो जिससे कि लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बस डिपो में कार्यरत मैकेनिकों से बस में लगे सभी उपकरणों की भलीभांति जांच की जाए और तय फिटनेस मानक पूर्ण करने पर ही बसों को ऑन रोड किया जाए।

गर्मियों में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है: दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि बसों को कार्यशाला से बाहर करते समय आरएम, एसएम और एआरएम किसी एक की उपस्थिति होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बसों को तकनीकी रूप से ठीक एवं साफ-सुथरी करके ही मार्ग पर भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि गर्मियों में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि इस समय शार्ट-सर्किट की घटनाएं ज्यादा होती हैं। कार्यशाला प्रबंधक इस सम्बंध में सभी आवश्यक कदम उठाते हुए ही बसों को डिपो से ऑन रोड भेजें।