
Lucknow Junction
ट्रेन के भीतर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे प्रशासन ने की है बड़ी कार्रवाई। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में बिन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से लखनऊ मंडल में ही 70 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के तीन मण्डल में चलाया चेकिंग अभियान
रेलवे पूर्वोत्तर लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मण्डल लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी में बिना टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल आय लगभग 130 करोड़ रुपए अर्जित की गई।
टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया
तो वहीं रिकॉर्ड टिकट चेकिंग आय के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्दवीर रमण ने तीनों मण्डलों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने 50 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की टिकट जांच आय देने वाले 39 टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों को सम्मानित किया है।
Published on:
25 May 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
